Tina Dabi: कलेक्टर टीना डाबी से मिलने पहुंचे जैसलमेर के तमाम किसान, बोले- मैडम हमारी मदद कीजिए, जाने क्या था कारण

28 फरवरी को इंदिरा गांधी नहर के किसान राजस्थान के जैसलमेर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे।  

 
Tina Dabi
WhatsApp Group Join Now

Tina Dabi: 28 फरवरी को इंदिरा गांधी नहर के किसान राजस्थान के जैसलमेर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर टीना डाबी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। सभी किसानों का कहना था कि उनके हिस्से का पानी दूसरे जिलों में पहुंचाया जा रहा है। जो नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है।

किसानों ने ज्ञापन में लिखा है कि रबी फसल-2023 की बुवाई के लिए नहर विभाग द्वारा सिंचाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इसके तहत जैसलमेर अंचल को 2100 क्यूसेक पानी देने को कहा गया था। लेकिन जैसलमेर नहर विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें 500 से 600 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है।

पानी के अभाव में फसलें खराब हो रही हैं

बताया जा रहा है कि जैसलमेर जिले के किसानों के हिस्से का पानी हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर जिलों में डायवर्ट किया जा रहा है। जिससे जैसलमेर के किसानों की फसलें जल रही हैं। यहां के किसान नेता सभान खान ने कहा कि रबी की फसल पकने वाली है। लेकिन सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है, जिससे फसल जल रही है। इसको लेकर किसानों में काफी रोष है और उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है

किसान नेता ने कहा कि पानी की कमी के कारण रबी फसलों का 50 से 60 फीसदी उत्पादन प्रभावित हुआ है. फिर भी विभाग द्वारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें उनके हिस्से का पानी नहीं दिया जा रहा है।

किसानों के उग्र आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी टीना डाबी को ज्ञापन देकर इसकी जानकारी दी गई है। किसान नेता ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में हम पोकरण, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में पेयजल आपूर्ति बंद करने को विवश होंगे। साथ ही आंदोलन किया जाएगा। इन सभी चीजों के लिए जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी।