आश्रम से भी बढ़कर है, mx player की ये वेब सीरीज, निकाल देगी पानी

 
आश्रम से भी बढ़कर है, mx player की ये वेब सीरीज, निकाल देगी पानी
WhatsApp Group Join Now

बॉबी देओल की बेव सीरीज आश्रम का क्रेज लोगों में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आश्रम का एक सीजन देखने के बाद लोगों को इसके दूसरे सीजन का इंतजार रहता है। लेकिन आज हम आपको एमएक्स प्लेयर की एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपके पसीने छूट जाएंगे। इस सीरीज को देखने के बाद आपके मुंह से भी यही निकलेगा कि आखिरकार आपने इसे पहले क्यों नहीं देखा। इस वेब सारीज का नाम है हेलो मिनी।


इस सीरीज को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाया गया है। यानी की साफ है इस सीरीज में कई तरह के अडल्ट कंटेंट होंगे। इस सीरीज का जो ट्रेलर सामने आया है वो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स एक ही बात कर रहे हैं कि उन्होंने इससे बेहतर अडल्ट कंटेंट वाली सीरीज अब नहीं देखी है।

जाहिर सी बात है कि इस रिव्यू को जानने के बाद आपका भी मन अब हेलो मिनी वेब सीरीज को देखने का कर रहा होगा। तो सोच क्या रहे हैं देख डालिए।