Pooja Yadav IPS :खूबसूरती में सबको मात देती है ये IPS अधिकारी, तस्वीरें देखना जरा खुद को संभाल कर....
पूजा यादव गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। इनको बला सी खूबसूरत कहना भी मानों कम हैं। ये अफसर बिटिया लुक्स के मामले में बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी अदाकारा को मात देती है।
पूजा यादव के बारें में चर्चा की जाए तो बता दें कि एमटेक करने के बाद पूजा यादव ने कनाड़ा और जर्मनी में जॉब भी की है। हमारी अफसर बिटिया मूलरूप से हरियाणा निवासी है।
बीते वर्ष ही पूजा यादव को गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में एएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली है।
पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था, उनका पूरा बचपन हरियाणा में ही बीता है। वहीं आपको बता दें कि पूजा यादव ने गोधरा की एसपी डॉ. लीना पाटिल के अंडर में अपनी ट्रेनिंग पूरी की है।
वहीं अगर बात करें इस सफर के संघर्ष को लेकर तो बता दें कि पूजा यादव ने पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए रिसेप्शनिस्ट की जॉब की है और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया है। तब कहीं जाकर पूजा को ये मुकाम हासिल हुआ है।
वैसे तो पूजा विदेश में भी नौकरी कर चुकी है, और अगर वो चाहती तो वहां रहकर एक अच्छी लाइफस्टाइल पा सकती थी। लेकिन पूजा का देशप्रेम,देश के लिए कुछ करने की चाह उन्हें स्वदेश ले आई।
वहीं पूजा ने दो बार यूपीएससी परीक्षा दीं, पहली बार में बात नहीं बन पायी लेकिन दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर पूजा ने अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर दिया। वआपको बता दें कि पूजा यादव साल 2018 कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं।
वहीं अगर बात करें पूजा की पर्सनल लाइफ को लेकर तो, पूजा यादव ने 18 फरवरी 2021 को आईएएस विकल्प भारद्वाज से शादी की है। पूजा यादव के पति भी विकल्प भारद्वाज साल 2016 के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
बात अगर करें इनके प्यार की तो पूजा व विकल्प की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी। बता दें कि शादी के बाद विकल्प भी कैडर बदलकर गुजरात आ गए।
पूजा यादव सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। इसी कारण इंस्टाग्राम व फेसबुक पर पूजा के लाखों फॉलोअर हैं, जो कि उनकी हर फोटोज व वीडियो पर खूब लाइक्स देते है।