अपने से 27 साल बड़े मुख्यमंत्री पर आया था इस एक्ट्रेस का दिल, पिता के खिलाफ जाकर रचा ली थी शादी, आज है 124 करोड़ की मालकिन
कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ता है तो फिर कोई किसी की परवाह नहीं करता। आज हम आपको ऐसे ही एक लव अफेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी वजह से कर्नाटक की राजनीति में तूफान आ गया था। ये लव स्टोरी है पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और एक्ट्रेस राधिका की। 36 साल की एक्ट्रेस ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादीशुदा नेता से शादी रचा ली थी। राधिका अपने पति एचडी कुमारस्वामी से 27 साल छोटी हैं और वह करोड़ों की मालकीन हैं।
दरअसल, राधिका कुमारस्वामी कन्नड़ सिनेमा के चर्चित नामों में से एक हैं। वे अपनी फिल्मों से ज्यादा पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के साथ अपने अफेयर को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं। उन्होंने जब साल 2006 में कर्नाटक के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी से शादी रचाने का फैसला लिया तो बस हैरान हो गए थे। कन्नड फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति की गलियारों में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनके अफेयर की ही काफी लंबे समय तक छाई रहीं।हालांकि, इस शादी के बाद एक्ट्रेस का एक्टिंग करियर तबाह हो गया था, लेकिन वह अपनी निजी लाइफ में काफी खुश हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका शादी के वक्त अपने पति एचडी कुमारस्वामी से करीब 27 साल छोटी थीं, लेकिन उन्होंने प्यार के सामने उम्र की परवाह नहीं की की। खबरों की मानें, तो दोनों की यह दूसरी शादी थी। कहा जाता है कि एचडी कुमारस्वामी ने पहली शादी 1986 में अनीता से की थी, वहीं राधिका ने अपनी पहली शादी साल 2000 में की थी। हालांकि, यह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी थी।
खबरों की मानें, तो राधिका ने 14 साल की उम्र में कन्नड फिल्म 'नीनागागी' से अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उस समय वे 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। इसके बाद उन्हें साल 2002 में फिल्म 'नीला मेघा शामा' से मिली थी। उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
खबरों की मानें, तो राधिका अभी फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर फेमस हैं। खबरों की मानें, तो राधिका के पास आज 124 करोड़ रुपये हैं, जबकि उनके पति एचडी कुमारस्वामी की संपत्ति 44 करोड़ रुपए है।