कम उम्र वाले जवान लड़को को डेट करती है 64 साल की ये बूढ़ी महिला, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

 
कम उम्र वाले जवान लड़को को डेट करती है 64 साल की ये बूढ़ी महिला, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
WhatsApp Group Join Now

दुनियाभर में कई लोग अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अजीब कारणों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते है। इनमें एक नाम  सिंडी गैलप (Cindy Gallop) का भी है।

64 साल की सिंडी गैलप ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में है। ये बुजुर्ग महिला अपने से कम उम्र और जवान मर्दों को पसंद करती है। जब महिला ने इसकी वजह बताई तो हर कोई हैरान हो गया। 

जवान लड़को डेट करती है बूढ़ी महिला 
अमेरिका की रहने वाली सिंडी गैलप को लुसिंडा ली गैलप (Lucinda Lee Gallop) के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में 64 साल की सिंडी ने कबूल किया कि वह केवल कम उम्र के पुरुषों के साथ ही डेट पर जाती है, क्योंकि उसकी उम्र के पुरुष बेडरूम में उसके साथ नहीं रह सकते। अब सिंडी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में है।   

ऐसे आया ऑनलाइन डेटिंग करने का ख्याल 
सिंडी ने पॉल ब्रूनसन के पॉडकास्ट 'वी नीड टू टॉक' पर बताया कि  “मैं न्यूयॉर्क में एक ऐड एजेंसी चलाती थी और हमें एक ऑनलाइन डेटिंग ब्रांड के लिए पिच करने के लिए कहा गया था। मैंने उसके बारे में बताने से पहले उसका एक्सपीरिएंस लेना चाहा। शुरू में मैंने इस काम को बिजनेस के उदेश्य से किया, लेकिन बाद में सोचा कि क्यों न इसे वास्तव में किया जाए?”

जवान लड़के भेजने लगे रिक्वेस्ट
इसके बाद सिंडी ने अपनी डेटिंग प्रोफाइल पर अपनी उम्र सहित हर चीज के बारे में पूरी तरह से पारदर्शी और सच्ची जानकारी दी।  डेटिंग ऐप पर सबकुछ सच-सच लिखने के बावजूद सिंडी को बहुत सारे लोगों अच्छा रिस्पान्स मिला और इस ऐप पर 75 प्रतिशत जवान लड़कों ने मुझे रिक्वेस्ट भेजा था। 

शारीरिक संतुष्टी के लिए कम उम्र के लड़को को चुनती है सिंडी 
सिंडी ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि वह सिर्फ “शारीरिक संतुष्टी के लिए कम उम्र के पुरुषों के साथ डेटिंग करती हैं” क्योकिं कम उम्र के पुरुषों में ज्यादा सहनशक्ति होती है और वे कम समय में रिकवर कर पाते हैं" लेकिन अपनी उम्र के पुरुषों में उन्हें वो खुशी नहीं मिलती। सिंडी ने यह भी दावा किया कि “बहुत कम उम्र के मर्द” मेरे पीछे ही पड़े रहते हैं”। 

महिला बोली- नहीं चाहती बच्चे, सिर्फ मौज मस्ती के लिए... 
जवान लड़कों के बीच अपनी पॉपुलैरिटी के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से ही एक आकर्षक वृद्ध महिला थी, जो अपने करियर में ऊंची उड़ान भरना चाहती थी, मैं घर बसाना नहीं चाहती थी, शादी नहीं करना चाहती थी और ना ही बच्चे चाहती थी। मैं बस कुछ मौज-मस्ती करना चाहती थी और तब से मैं बहुत खुशी-खुशी युवा पुरुषों के साथ डेटिंग कर रही हूं। सिंडी ने ये भी बताया कि डेटिंग साइट्स पर अक्सर बहुत कम उम्र के पुरुष उनसे संपर्क करते हैं।