जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ये दो IAS अधिकारी, पहले हो चुके हैं दोनों के तलाक
IAS Ananya Das-IAS Chanchal Rana Engagement : ओडिशा में दो आईएएस अधिकारी की शादी की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल ये दोनों आईएएस अधिकारी तलाकशुदा हैं और अब जल्द ही दोबारा शादी के बंधन में बांधने जा रहे है।
बता दें संबलपुर कलेक्टर अनन्या दास ने संबलपुर में अपने आवास पर बलांगीर के डीएम चंचल राणा से सगाई की। इस मौके पर इस आईएएस जोड़ी के करीबी, दोस्त व रिश्तेदार मौजूद रहे। वहीं अब यह दोनों तीन महीने के भीतर शादी के बंधन में बंध जाएगा।
दोनों की पहली शादी लंबी नहीं चल पाई
बता दें मूल रूप से असम की निवासी आईएएस अनन्या दास इससे पहले कोरापुट के कलेक्टर अब्दाल अख्तर के साथ शादी कर चुकी थीं। वहीं आईएएस चंचल राणा की शादी रायगढ़ा की कलेक्टर स्वधा देव सिंह से हुई थी। हालांकि दोनों की पहली शादी लंबी नहीं चली और अब अलगाव के बाद अनन्या और चंचल ने एक-दूसरे के साथ शादी का फैसला किया।
टीना डाबी का भी हुआ था तलाक
बता दें इसे पहले सिविल सर्विसेज एग्जाम 2015 की टॉपर टीना डाबी भी दूसरी शादी के बाद चर्चा में आ गई थीं। उन्होंने पहली शादी आईएएस अतहर खान से रचाई थी। लेकिन उनका तलाक हो गया और इसके बाद उन्होंने खुद से 13 साल बड़े आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से दूसरी शादी की।
आईएएस चंचल राणा कौन हैं?
- बता दें अनन्या दास के होने वाले पति आईएएस चंचल राणा ओडिशा के अंगुल जिले के रहने वाले हैं।
- चंचल राणा का जन्म अनिल कांता राणा व बनज्योत्सना राणा के घर हुआ।
- एनआईटी सिल्चर से डिग्री लेने के बाद चंचल राणा यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए थे।
- यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2014 में चंचल राणा ने सातवीं रैंक हासिल की थी।
- चंचल राणा को ओडिशा के बलांगीर जिले में दुग्ध क्रांति लाने वाले आईएएस के रूप में जाने जाते हैं।