Most Expensive Liquor: दुनियां की 6 सबसे महंगी शराब, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, खाली बोतल भी बना देगी लखपति
Most Expensive Liquor: दुनिया में कीमती और नायाब चीजों की कमी नहीं है. लेकिन शराब जैसी चीज की अगर कीमत अगर करोड़ों में हो, तो आप क्या सोचेंगे? क्योंकि वैसे तो शराब को सेहत के लिए सही नहीं माना जाता है फिर ऐसी कौन-सी खासियत है जो कुछ चुनिंदा शराब को इतना महंगा बनाती है. आइये आपको बताते हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब और उनकी खासियतें.
दुनिया की सबसे महंगी शराब के मामले में सबसे पहला नंबर आता है टकीला ले .925, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है. खास बात है कि इसकी बोतल में ही 6400 हीरे जड़े हुए हैं.
दुनिया में दूसरी सबसे महंगी शराब के तौर पर हेनरी IV डुडोगॉन कॉन्यैक है. इसकी एक बोतल की कीमत 56 लाख 93 हजार रुपये है. इसकी बोतल भी 24 कैरेट गोल्ड और प्लेटिनम से बनी हुई है.
डीवा वोदका भी दुनिया की सबसे महंगी शराब की कैटेगरी में शामिल है. डीवा की एक बोतल का प्राइस 7 करोड़ 30 लाख रुपये है.
डेलमोर 62 को दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की कहा जाता है. क्योंकि इसकी एक बोतल की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
बात करें दुनिया की सबसे महंगी शैंपेन की तो अमांडा डी ब्रिगनैक मिडास का नाम सबसे पहले आता है. इस शैंपेंन की एक बोतल की कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये है.
वहीं, पेनफोल्ड्स एम्पूल दुनिया की सबसे महंगी रेड वाइन है. इसकी एक बोतल की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है. इन महंगी शराब की कीमतों को सुनकर शराब पीने के शौकिन लोगों के होश उड़ जाएंगे.
most expensive liquor in the world in indian rupees, dalmore wine price, dalmore wine price in india, dalmore 12 years whisky price in india, diva vodka – $1 million, diva vodka price in india, buy diva vodka, tequila ley 925 price, top 10 most expensive liquor in the world, most expensive bottle of liquor ever sold, most expensive liquor in india, most expensive drink in the world, expensive liquor bottles, expensive alcohol whiskey