Ullu ऐप की सबसे चर्चित हीरोइन जिसके हर एक सीन में फैंस ने थामा अपना दिल, जमकर दिए बोल्ड सीन्स

 
WhatsApp Group Join Now

ओटीटी की दुनिया में बोल्ड वेब सीरीज जमकर रिलीज की जाती है। जब से लोग मनोरंजन ढूंढ़ने की तलाश में ओटीटी का सहारा लेने लगे हैं, तबसे उन्हें बोल्ड कंटेंट भी भर-भरकर मिल रहा है। ऐसे में बात जब बोल्ड वेब सीरीज की आती है तो 'कविता भाभी' (Kavita Bhabhi Web Series) का नाम जरूर आता है ।

यही नहीं, इनकी बेव सीरीज 'कविता भाभी' ओटीटी की दुनिया की सबसे बोल्ड सीरीज मानी जाती है। इस वेब सीरीज में कविता राधेश्याम ने 'कविता भाभी' का किरदार निभाया है जिसकी वजह से वह बहुत जल्द ही चर्चा में आ गई थीं क्योकि 'कविता भाभी 'वेब सीरीज में उन्होंने जबरदस्त बोल्ड सीन दिए हैं।

 है कि उनकी ये वेब सीरीज ओटीटी की सबसे बोल्ड वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई। बता दें कि कविता राधेश्याम असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं।

नका इंस्टाग्राम भी हॉट तस्वीरों से भरा पड़ा है। वहीं एक्ट्रेस कविता राधेश्याम का रियल अंदाज भी काफी बेबाक है, वह अपनी बात रखने में जरा भी नहीं संकोच करती हैं।

बता दें कि कविता भाभी' वेब सीरीज (Kavita Bhabhi Web Series) की कहानी एक ऐसी शादीशुदा महिला की है जो अपने पति के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों और कुछ अनजाने के साथ भी सम्बन्ध बनाने से ऐतराज नहीं करती है। इस वेब सीरीज में उनके रोल को उनके फैंस भी खूब पसंद पसंद कर रहे हैं।