चेहरा अभिनेत्री जैसा नहीं दिखता सर्जरी करा लो, डायरेक्टर ने बोल दी थी इतनी बड़ी बात, इस अभिनेत्री ने इंटरव्यू में खोली बॉलीवुड की पोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सयामी खेर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है।
 
चेहरा अभिनेत्री जैसा नही दिखता सर्जरी करा लो, डायरेक्टर ने बोल दी थी इतनी बड़ी बात, इस अभिनेत्री ने इंटरव्यू में खोली बॉलीवुड की पोल

Saiyami Kher : बॉलीवुड एक्ट्रेस सयामी खेर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। अगस्त में इनकी फिल्म घूमर रिलीज हुई है। इस फिल्म में सयामी के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आए हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सयामी खेर ने बॉलीवुड की पोल खोल दी। 

इंटरव्यू में सयामी खेर ने बताया कि कैसे उन्हें डायरेक्टर्स सर्जरी कराने की सलाह दे चुके हैं। बस यही नहीं सयामी पर कॉम्प्रोमाइज करने को लेकर भी दवाब बनाया गया था। 

सयामी खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब करियर की शुरुआत हुई थी, तो मुझे बहुत सी चीजों का सामना करना पड़ा था। मुझे एक डायरेक्टर की महिला असिस्टेंट ने उन्हें रोल ऑफर किया और साथ ही कहा कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। हालांकि सयामी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और उन लोगों को बहुत खरी-खोटी सुनाई। 

उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने अंदाज से काम करती हूं.’ साथ ही सयामी खेर ने बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कहा कि ‘मुझे एक डायरेक्टर ने कहा था कि तुम्हारा ऊपर वाला होंठ काफी पतला है, इससे जब तुम मुस्कुराती हो तो अच्छी नहीं लगती। साथ ही उन्होंने कहा कि नाक भी तुम्हारी थोड़ी छोटी है। 

सयामी ने बताया कि कैसे जो नई लड़किया बॉलीवुड म अति है तो कैसे उन्हें गुमराह किया जाता है। हालांकि सयामी खेर ने इन सब से कभी ज्यादा खुद को नहीं जोड़ा और अपना काम करती रहीं। 

सयामी ने 2016 में अपनी फिल्म मिर्जया लेडी के साथ अपना डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई और सयामी करीब 10 महीनों तक काम का इंतजार करती रहीं। सयामी खेर इन दिनों कई शानदार वेबसीरीज और फिल्मों में काम कर रही हैं।