Sunita Baby Dance Video: सुनीता बेबी के मूव्स और डांस देख पब्लिक करने लगी शोर, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल, आप भी देखें

सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं।
 
Sunita Baby Dance Video

Sunita Baby Dance Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है।

आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है तो कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। 

दर्शकों को कर दिया पानी पानी 

इसी बीच हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सुनीता बेबी के डांस झटकों से बूढ़ों में जवानी चढ़ गई। सुनीता बेबी के झटकों ने दर्शकों को पानी पानी कर दिया।

 

बता दें इसमें सुनीता बेबी ने ग्रीन कलर का सूट पहन रखा है और इस सूट में उन्होंने जो डांस किया है, इस डांस ने यूट्यूब पर आग लगा दी है। जिसनें भी इस वीडियो की एक झलक देखी वह सुनीता बेबी का मुरीद हो गया। इस वीडियो को Sonotek Punjabi नाम के यूट्यूब म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है। 

सुनीता बेबी के डांस के इतने दीवाने हैं कि, डांस का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर देखे वालों का तांतां लग जाता है, देखते ही देखते लाखों व्यूज आ जाते हैं। अब इस वीडियो को ही देखें तो इसमें भी जमकर लाइक आए और शेयर किया गया है।