Summer Tips: गर्मियों में बन रहा है घूमने का प्लान, तो बैग पैक करने से पहले रख लें ये 4 चीजे

गर्मियों के इन दिनों में बच्चों के समर वेकेशन शुरू होते ही लोग अपनी फैमली के साथ ट्रिप पर जाते है।
 
गर्मियों में बन रहा है घूमने का प्लान, तो बैग पैक करने से पहले रख लें ये 4 चीजे 
WhatsApp Group Join Now

Summer Tips: गर्मियों के इन दिनों में बच्चों के समर वेकेशन शुरू होते ही लोग अपनी फैमली के साथ ट्रिप पर जाते है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ टाइम स्पैंड करने के लिए पहाड़ो की तरफ जाना पसंद करते है। क्योकि पहाड़ो का ठंडा मौसम उनके इस यादगार पल को और भी खास बना देता है। 

लेकिन जरूरी नहीं है कि लोग पहाड़ो की तरफ ही जाए। बहुत से लोग इन छुट्टियों में अलग- अलग शहरों में घूमने का प्लान बनाते है। ऐसे में उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ता है। अगर आप भी गर्मियों की इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे या कहीं ट्रैवल कर रहे है तो अपने बैग में ये चीजे जरूर साथ ले जाए। 

क्योकि गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या और सन बर्न की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें तो पूरी तैयारी के साथ ही निकलें, गर्मी में आप सिर, चेहरा और हाथ पैरों को पूरी तरह कवर करके ही निकले

Sun Glasses 

अगर आप घर से बाहर कहीं भी ट्रैवल कर रहे है तो अपने बैग में सन ग्लासेस रखना न भूले। इन्हें याद करके अपने साथ ले जाएं, क्योकि तेज धूप और रास्ते की धूल आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। 

Scarf 

धूप में खुद को कवर करके ही निकलें। सूरज की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को झुलसा सकती है। टैनिंग से बचने के लिए चेहरे पर स्कार्फ लपेटकर रखना चाहिए।

Water Bottel

गर्मी के इन दिनों में अगर आप ट्रैवल कर रहे है तो अपने बैग में पानी की बोतल जरूर रखे। बाहर निकलने से पहले भी पानी पीकर ही निकले और बीच- बीच में पानी पीते रहे। 

Sun Screen

इसके साथ ही अपने बैग में हमेशा सनस्क्रीन रखें। अगर आप धूप में ज्यादा देर रहते है तो तुरंत अपने चेहरे और हाथों पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन लगाए। ऐसे करने से आपके चेहरे को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा।