Success Story: किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है ये IFS अफसर, महज 23 साल और पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC

सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा में सफलता की कहानियां आपने सुनी होंगी। इस परीक्षा में सफलता पाना बेहद कठिन है। उम्मीदवार इसके लिए कोचिंग लेते है और लगतार प्रयास करते है।
 
Success Story: किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है ये IFS अफसर, महज 23 साल और पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC 
WhatsApp Group Join Now


Success Story: सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा में सफलता की कहानियां आपने सुनी होंगी। इस परीक्षा में सफलता पाना बेहद कठिन है। उम्मीदवार इसके लिए कोचिंग लेते है और लगतार प्रयास करते है। वहीं कुछ लोग बिना कोचिंग के ही पहले प्रयास में इस मुश्किल परीक्षा में सफल हो जाते  है। 
 चौपाल टीवी के चैनल को Follow करें 👇🏻 https://whatsapp.com/channel/0029Va5NeJyLo4hmlk9jWE2W

ऐसी ही कहानी है तमाली साहा की। 23 साल की उम्र में तमाली साहा ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे कॉम्पिटिटिव यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। तमाली ने इसके लिए कोई कोचिंग नहीं ली। वहीं खूबसूरती की बात करें तो ये ऑफिसर किसी मॉडल से कम नहीं है। 
 चौपाल टीवी के चैनल को Follow करें 👇🏻 https://whatsapp.com/channel/0029Va5NeJyLo4hmlk9jWE2W

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना की मूल निवासी, तमाली साहा ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से जूलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए कोलकाता जाने से पहले अपने होमटाउन में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। अपनी ग्रेजुएशन के दौरान ही तमाली ने यूपीएससी परीक्षा देने का मन बनाया। 

इसके बाद तमाली साह ने रात दिन मेहनत की और साल 2020 में अपना मुकाम हासिल किया। जब उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली। तो  उन्हें एक प्रतिष्ठित पद, भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया, और उनके होम स्टेट पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया।