Success Story : सुर्ख़ियों में है राजस्थान की ये आईएएस अफसर, स्पेशल काम कर लिया लोगों का आर्शीवाद, जानिए कौन है ये अफसर

 UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
 
asvas
WhatsApp Group Join Now

Success Story : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी ही अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

यहां हम किसी और आईएएस अफसर के बारे में नहीं बल्कि आईएएस रिया डाबी की बात कर  रहे हैं। जो टीना डाबी की बहन है। हाल ही में रिया डाबी बेहद सुर्ख़ियों में चल रही है क्योकि रिया डाबी ने कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार की स्कूटी वितरण योजना के तहत दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की है। 

बता दें कि राजस्थान सरकार ने हर साल 5000 दिव्यांगों को स्कूटी बांटने का लक्ष्य तय किया था। रिया डाबी भी सरकारी लक्ष्य हासिल करने में मेहनत कर रही हैं।  रिया डाबी ने जब दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी दी तो लोगों ने खुश होकर उन्हें आशीर्वाद दिया। 

रिया डाबी की यदि निजी लाइफ की बात की जाये तो रिया डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए पढ़ाई शुरू की और साल 2020 में रिया डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा दी और अपने पहली ही बारी में उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर उसमें 15वीं रैंक हासिल किया। अपनी बहन की तरह वह देश भर में सुर्ख़ियों में बनी हुई है। 

उनको पढ़ाई के अलावा भी काफी चीजों में रुचि है। पढ़ाई के साथ-साथ रिया डाबी बचे हुए समय में वे पेंटिंग करना पसंद करती हैं. यह उनकी बचपन की हॉबी है।  इसी के साथ आपको बता दें कि रिया डाबी इस समय राजस्थान कैडर में तैनात हैं।  

रिया डाबी रोजाना 12-13 घंटे पढ़ाई करती थीं। उनका कहना है कि यूपीएससी परीक्षा में विषय का चुनाव हमेशा अपनी पसंद के हिसाब से करना चाहिए, न कि किसी के दबाव में आकर  उन्होंने एक कॉन्स्टेंट शेड्यूल फॉलो किया था और रिवीजन पर भी काफी फोकस किया था. वे अपनी बहन आईएएस टीना डाबी  से प्रेरित थीं।  

सोशल मीडिया पर रिया डाबी काफी एक्टिव रहती है। रिया की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स है। रिया डाबी इस समय अपनी नौकरी के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं। वह फिलहाल अलवर, राजस्थान के एक सहायक कलेक्टर के रूप में तैनात हैं और उनकों ट्रेनिंग के दौरान करीब 55 और 60,000 हजार सैलरी मिलती है।