Success Story : नौकरी करने के साथ UPSC की तैयारी कर पाँचवे प्रयास मे बने IPS अधिकारी, जाने इनकी सफलता के मंत्र

 
नौकरी करने के साथ UPSC की तैयारी कर पाँचवे प्रयास मे बने IPS अधिकारी, जाने इनकी सफलता के मंत्र  
WhatsApp Group Join Now
 

UPSC Success Story : आईएएस-आईपीएस बनने का ख्वाब लेकर हजारों छात्र हर साल इसका एग्जाम देते हैं. कई लोग तो जॉब के साथ तैयारी करते हैं और कामयाबी भी हासिल करते हैं. 

इनमें से ही एक हैं आईएएस रोशन कुमार. उन्होंने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और कई असफलताओं के बाद भी हार नहीं मानी. आइए जानते हैं आइए जाने इनके सफलता की कहानी 

 2013 में ही आईपीएस रोशन कुमार ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उसके बाद उन्हें एक के बाद एक चार बार असफलता मिली. उन्होंने अपनी मंजिल आखिरकार साल 2018 में हासिल की।

रोशन कुमार ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 114वीं रैंक के साथ पास की। इस रैंक के साथ उन्हें आईपीएस, यानी इंडियन पुलिस सर्विस, अलॉट हुआ।

जॉब के साथ दिए पांचों अटेम्प्ट

रोशन कुमार ने यूपीएससी के पांचों अटेम्प्ट जॉब के साथ ही दिए. रोशन के प्रयासों की बात करें तो वह पहले दो अटेम्प्ट में प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाए थे. इसके बाद के प्रयासों में मेन्स क्रैक नहीं कर पाए. अंत मे पांचवें प्रयास में साल 2018 में फाइनल सेलेक्शन उन्होंने पाया। 

सीक्रेट रखें तैयारी

यूपीएससी की तैयारी के बारे में कुछ बहुत ही खास लोगों को छोड़कर बाकी किसी को न बताएं। इसलिए दूसरों को बताकर उनकी अपेक्षाओं का बोझ अपने ऊपर न लादें। 

जॉब के साथ ऐसे करें तैयारी

रोशन कुमार ने खुद जॉब के साथ यूपीएससी के सारे अटेम्प्ट दिए थे. वह बताते हैं कि अगर जॉब के साथ यूपीएससी देना है तो यह समझ लें कि वर्किंग प्रोफेशनल होने के चलते आपको अलग से पढ़ने का टाइम नहीं मिलेगा. इसलिए जो समय मिले उसका सर्वोत्तम इस्तेमाल करें। 

ऑफिस और साथियों के प्रति रहें आभारी

ऑफिस में बवाल न करें कि समस्याएं अधिक हैं और पढ़ने का वक्त नहीं मिल पा रहा है. अपनी नौकरी और साथियों के प्रति आभारी रहें. नौकरी से जो अनुभव मिल रहा है वह परीक्षा के दौरान बहुत काम आने वाला है। 

सोशल लाइफ से कर लें कट-ऑफ

ऑफिस की गेदरिंग हो या फैमिली फंक्शन, सब से दूरी बना लें. जहां आपके जाए बिना काम चल जाए, वहां न जाएं. जब भी वक्त मिले उसे सिर्फ पढ़ाई पर खर्च करें। 

आंसर राइटिंग करें जरूर

रोशन का मानना है कि नौकरी वालों को कभी संतुष्टि नहीं होती कि उनकी तैयारी पूरी हो गई है. इसलिए आंसर राइटिंग नहीं करते. लेकिन आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है।