श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वानिन्दु हसरंगा ने अपनी गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, तस्वीर हुई वायरल, यहां देखें

इस साल के शुरू होते ही कई सितारें शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जहां सबसे पहले भारत टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी रचाई थी। वहीं इनके बाद अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक और विदेशी खिलाड़ी का नाम जुड़ गया हैं।
वाइफ के साथ तस्वीर की शेयर
आपको बता दें कि आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा ने भी अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड विंदिया के साथ 9 मार्च को शादी रचा ली हैं। इस बात की जानकारी वानिन्दु ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के साथ तस्वीर शेयर कर दी है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिनको देख फैंस जोड़े को खूब प्यार दे रहे हैं।
IPL के शुरूआती मैच नहीं खेलेंगे हसरंगा
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा आईपीएल में RCB की तरफ से खेलते हैं। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि वे इस बार टूर्नामेंट के शुरुआत में कुछ मैच मिस कर सकते हैं। क्योंकि श्रीलंका की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं टीम इसके बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि वह इसी वजह IPL के शुरुआती मैचों में नज़र नहीं आएंगे। हालांकि, बाद में आरसीबी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।