Navratri Special 2022: नवरात्रि में जौ बोने से आपके जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जानिए इसके अनेक महत्व और कारण

 
Navratri Special 2022: नवरात्रि में जौ बोने से आपके जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जानिए इसके अनेक महत्व और कारण
WhatsApp Group Join Now

नवरात्रि उत्सव की शुरुआत सोमवार से होने वाली है और अगले 9 दिनों तक लोग अपने घरों में मां दूर्गा की पूजा पूरे विधि-विधान से करेंगे ताकि उनके घर की सुख समृद्धि बनी रहे. नवरात्रि में व्रत रख लोग अपने जीवन में खुशहाली लाने की मनोकामना करते हैं. नवरात्रि के पहले दिन व्रत के साथ जौ बोया जाता है, ऐसा माना जाता है कि जौ बोना बेहद जरूरी है वरना मां दूर्गा की पूजा अधूरी मानी जाती है. तो आईये जानते है कि क्यों है नवरात्रि में जौ बोना बेहद महत्वपूर्ण और इसके क्या है आपके जीवन में लाभ.

Navratri Special 2022: नवरात्रि के 9 दिनों मां दूर्गा की पूजा की जाती है, वही पहले दिन घटस्थापना का काफी महत्व होता है. कलश स्थापना के साथ ही लोगों का मानना है कि जौ बोना भी काफी शुभ होता हैं. लोगों का कहना है कि बिना जौ बोए मां दुर्गा ई पूजा अधूरी होती हैं. इसके कई कारण है जैसे कि:

लोगों का मानना है कि जौ बोने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. नवरात्र में जौ जितनी ज्यादा बढ़ती है उतना ही ज्यादा आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. सदियों पुरानी रीत के अनुसार मिट्टी के बर्तन में जौ बोना सबसे शुभ माना जाता है और फिर रोजाना मां दुर्गा की पूजा करने से पहले जौ में जल अर्पित करना बहुत शुभ होता है.

मान्यता के अनुसार जौ भगवान ब्रह्मा जी का रूप माना जाता है ऐसे में कलश स्थापना के समय नवरात्रि में जौ की पूजा अत्यधिक आवश्यक होती है. क्योंकि ये बात भी उतनी ही जरूरी है कि देश में पहली फसल जौ के रूप में बोई जाती है, इसलिए अन्न का सम्मान बेहद जरूरी है.

नवरात्रि में जौ बोने से मां दूर्गा की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है. तभी तो ज्यादातर मंदिरों और पंडालों में नवरात्रि के वक़्त जौ बोए जाते हैं और ऐसा करना बेहद शुभ होता है. जौ बोने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है इसलिए अधिकतर घरों में लोग नवरात्रों में जौ बोते है.