Solar AC: 24 घंटे AC चलाने के बाद भी न के बराबर आएगा बिजली बिल, बस करना होगा यह काम
Solar AC: अप्रैल का महीना शुरु होते ही भीषण गर्मी पड़नी शुरु हो गई है। गर्मियों में एसी चलाकर ठंडक तो मिल जाती है लेकिन इससे बिजली का भारी भरकम बिल भी आता है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे बिजली बिल आधे से भी कम आएगा।
आपको बता दें अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। बता दें मार्केट में सोलर एसी उपलब्ध है, जिससे बिजली की कोई भी टेंशन नहीं होगी और आप 24 घंटे में एसी की ठंड़ी हवा का आनंद उठा सकते हैं।
मौजूदा समय में एसी को खरीदना कठिन नहीं है। आसान सी ईएमआई पर आप एसी का आनंद ले सकते हैं। लेकिन समस्या तब आती है, जब मंथली का बिजली बिल आता है और आपकी जेब पर भारी असर पड़ता है। लेकिन सोलर एसी आपकी बिजली से बिल से मुक्ति दे सकता है।
टन में मिलता है सोलर एसी
मौजूदा समय में बाजार में 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले सोलर एसी आपको देखने को मिल जाएंगे। अब जैसी आपकी आवश्यकता होगी वैसे आप उपयोग कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सोलर एसी आपके स्पिलिट या विंडो एसी की तुलना में 90 फीसदी तक का बिजली की सेविंग कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आप नॉमर्ल एसी का उपयोग करते हैं तो दिनभर में 14-15 धंटे चलने पर करीब 20 यूनिट की खपत होती है और पूरे महीने करीब 600 यूनिट की खपत हो जाती है तो मान लें आप केवल एसी का ही बिल करीब 4500 रुपये तक बनेगा।
यदि आप सोलर एसी का उपयो करते हैं तो बिजली का खर्च काफी कम आएगा, हो सकता है एक रुपये का भी खर्च न आए यदि आप सही तरीके से उपयोग करते हैं यानि एक बार पैसा लगाना है और बाद में बिजली के बिल का झंझट ही खत्म होगा।