Sexual Cannibalism: बार-बार फिर से संबंध बनाने की जिद कर रहा था नर मेंढक, गुस्से में आकर खा गई Female Frog

ऑस्ट्रेलिया से एक खबर आई है। यह खबर आस्ट्रेलियों के खास मेंढकों की है। यहां न्यू साउथ वेल्स प्रांत में एक द्वीप कूरागैंग आइलैंड है। इस पर हरे और सोने के रंग के बेल मेढ़कों की नर और मादा प्रजाति पाई जाती है।

 
Sexual Cannibalism: बार-बार फिर से संबंध बनाने की जिद कर रहा था नर मेंढक, गुस्से में आकर खा गई Female Frog
WhatsApp Group Join Now

ऑस्ट्रेलिया से एक खबर आई है। यह खबर आस्ट्रेलियों के खास मेंढकों की है। यहां न्यू साउथ वेल्स प्रांत में एक द्वीप कूरागैंग आइलैंड है। इस पर हरे और सोने के रंग के बेल मेढ़कों की नर और मादा प्रजाति पाई जाती है।

हाल ही में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एक मादा मेंढक प्रजनन के दौरान अपने नर मेंढक को खा गई। जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हो गए है। यह स्टडी इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन जर्नल (Ecology and Evolution Journal) में छापी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मादा मेंढक अपने नर मेढ़क को इसलिए खा गई कि वह फिर से उससे संबंध बनाने की जिद कर रहा था। कहा जा रहा है कि कुछ देर पहले ही दोनों संबंध बना चुके थे।

लेकिन, इसके बाद भी नर मेंढक मादा को बार-बार बुला रहा था। वह लगातार काफी तेज आवाज लगा रहा था। मादा इस बात से बहुत चिढ़ जाती है और वह नर को पीछे से पकड़ कर खा जाती है। 

इस वजह से नर को खा जाती है मादा 

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रजाति के मेंढकों में मादा का आकार बड़ा और मोटा होता है। वहीं नर छोटे और दुबले होते हैं। इसी वजह से मादाएं नर को खा जाती है।
 

खबरों की मानें तो, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कैसल (University of Newcastle) में पापुलेशन इकोलॉजी के रिसर्चर जॉन गुड का कहना है कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब मादा मेंढक ने अपने साथ संबंध बनाने वाले नर को ही खा लिया हो।  

खबरों की मानें, तो इस प्रक्रिया को सेक्सुअल कैनिबलिज्म (Sexual Cannibalism) का नाम दिया है। उनका कहना है कि मेंढक जैसे उभयचर जीवों में कैनिबलिज्म होना आम बात है। हालांकि, इसमें बड़े नर छोटे मेंढकों को खा जाते हैं। मादा मेंढक की नर मेंढक को खाने की पहली घटना सामने आई है।