School Teacher Love Afair: स्कूल वाली मैडम को 11वीं के छात्र संग हुआ प्यार, लेकर हुई फरार
School Teacher Love Afair: कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब स्कूल में छात्र-छात्राओं के अफेयर चर्चा में बन जाते हैं लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जहां स्कूल की अध्यापिका अपने एक कारनामे को लेकर चर्चा में है. यह सब तब हुआ जब एक महिला टीचर अपने ही 11वीं के छात्र को लेकर फरार हो गई.
दरअसल, यह मामला हरियाणा के पानीपत का है. यहां एक महिला टीचर घर पर अकेली रहती थी. उसके यहां एक नाबालिग ट्यूशन पढ़ने के लिए आता था. इसी दौरान महिला का दिल अपने शिष्य पर ही आ गया और फिर वो हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कर रखी थी.
महिला अपने नाबालिग शिष्य को लेकर फरार हो गई. शिष्य के लापता होने पर उसके माता-पिता ने महिला टीचर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी जल्द ही महिला टीचर को पकड़ा गया.
पानीपत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से महिला टीचर को नाबालिग लड़के के साथ पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही महिला टीचर की काउंसलिंग भी कराई जाएगी. बताया गया है कि इस महिला टीचर से पूछा जाएगा आखिर अपहरण के पीछे का मकसद क्या था.
बताया जा रहा है कि महिला छात्र की क्लास टीचर भी है और एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. यह मामला तब सामने आया था जब छात्र के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा हमेशा की तरह 29 मई की दोपहर करीब 2 बजे टीचर के घर गया था, लेकिन वो वापस घर नहीं लौटकर आया.
पानीपत की देशराज कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली ये टीचर तलाकशुदा है और अपने मायके में ही रह रही थी. छात्र के पिता ने जिला पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया था कि उसका बेटा हर रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन लौट कर नहीं आया.