Govt Holiday: स्कूली बच्चों की हुई मौज, 14 फरवरी को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

 
Govt Holiday: स्कूली बच्चों की हुई मौज, 14 फरवरी को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित
WhatsApp Group Join Now

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन हो रहा है। नेशनल गेम्स का आगाज 28 जनवरी को हुआ था और इसका समापन 14 फरवरी को होना है। राष्ट्रीय खेल प्रमुख तौर पर देहरादून और हल्द्वानी में आयोजित किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होगा। यह समारोह गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

14 फरवरी को स्कूल में छुट्टी

इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 14 फरवरी को हल्द्वानी के समस्त सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने बताया कि 14 फरवरी को हल्द्वानी के समस्त स्कूल बंद रहेंगे।

समारोह में अमित शाह समेत शामिल होंगे हजारों VIP

गृह मंत्री अमित शाह के वीवीआईपी प्रोटोकॉल के चलते स्टेडियम में सभी लोगों की एंट्री पर रोक रहेगी। जिसके पास 'एंट्री पास' होगा, उसे ही इंट्री दी जाएगी। इस आयोजन में करीब 2 हजार वीआईपी और दो ढाई हजार वीवीआईपी लोग भाग लेंगे।