Scam Alert: फोन पर ये नंबर दबाते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, हैकर्स ने निकाला यूजर्स को लूटने का नया तरीका

ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। हैंकिग के लिए हैकर्स नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
 
फोन पर ये नंबर दबाते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, हैकर्स ने निकाला यूजर्स को लूटने का नया तरीका
WhatsApp Group Join Now

Scam Alert:  ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। हैंकिग के लिए हैकर्स नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बीते कुछ सालों में  साइबर क्राइम में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इन दिनों ऐसा साइबर स्कैम आ गया है कि फोन में एक बटन दबाते ही अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। 

ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि कौन सा नंबर आपने फोन में नहीं दबाना है। बैंक समेत सभी कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए कस्टमर केयर सर्विस देती हैं। अगर आपको किसी कंपनी की सर्विस या उत्पाद से शिकायत है, तो आप उसके उत्पाद और सर्विस की शिकायत कर सकते हैं। कभी-कभी इस दौरान किसी सर्विस के बारे में जानने के लिए आपसे फोन पर कोई एक बटन दबाने के लिए कहते हैं और आप दबा देते हैं। 

हालांकि, इन दिनों इसी तरह का साइबर फ्रॉड चल रहा है, जिसमें ग्राहक सेवा प्रतिनिधि फोन करके लोगों से एक बटन दबाने के लिए कहता है और बटन दबाते ही बैंक खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। इन दिनों चल रहे स्कैम में हैकर लोगों को फोन करते हैं। वो कहते हैं कि आपके नाम से गैरकानूनी शिपमेंट पकड़ा गया है। 

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए वह फोन पर आपसे किसी कंपनी के कस्टमर केयर से बात करने के लिए फोन पर 9 नंबर बटन दबाने के लिए कहता है। फोन पर 9 नंबर का बटन दबाते ही हैकर के पास लोगों के बैंक खाते की पूरी जानकारी पहुंच जाती है। इसके बाद हैकर्स खातों को खाली कर देते हैं। अगर आपकी तरफ से न ही कोई शिपमेंट भेजा गया है और न ही कोई शिपमेंट आपके पास आने वाला है। इसके बावजूद आपके पास शिपमेंट को लेकर कोई फोन आता है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और आप इसकी शिकायत साइबर सेल में करें।