Sapna Choudhary Video: Tu Chij Lajawab गाने पर सपना चौधरी के कातिलाना मूव देख फैंस भी बोले- मजा आ गया

सपना चौधरी हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस हैं। बिग बॉस 11 के बाद से ही सपना की पॉपुलैरिटी में लगातार इजाफा हो रहा है।

 
Sapna Choudhary Video: Tu Chij Lajawab गाने पर सपना चौधरी के कातिलाना मूव देख फैंस भी बोले- मजा आ गया
WhatsApp Group Join Now

Sapna Choudhary dance performance: सपना चौधरी हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस हैं। बिग बॉस 11 के बाद से ही सपना की पॉपुलैरिटी में लगातार इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि सपना के गाने यूट्यूब पर व्यूज के लगातार तोड़ देते हैं। 

वहीं, सपना चौधरी के लाइव इवेंट्स में भी लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। यूट्यूब पर सपना चौधरी का Tu Chij Lajawab गाने पर परफॉर्मेंस काफी वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर सपना के इस परफॉर्मेंस को अब तक 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


इस गाने में सपना का एक एक डांस मूव कातिलाना है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मशहूर हरियाणवी गाने तू चीज लाजवाब पर डांस कर रही हैं। 'तू चीज लाजवाब' गाने को राजू पंजाबी ने गाया है, एंडी दहिया ने इस गाने को लिखा है और वी आर ब्रोज ने म्यूजिक दिया है।