Sapna Choudhray : काला सूट पहन खूब सपना चौधरी ने ढाया कहर, धांसू डांस देख छूटे दर्शकों के पसीने

 
Sapna Choudhray : काला सूट पहन खूब सपना चौधरी ने ढाया कहर, धांसू डांस देख छूटे दर्शकों के पसीने
WhatsApp Group Join Now
 

Sapna Choudhray Dance: सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधऱी का नाम सुनते ही लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

सपना चौधरी: स्टेज की रानी
चाहे डांस फ्लोर हो या रागिनी का मंच, सपना चौधरी हर जगह अपनी छाप छोड़ती हैं। इनके डांस वीडियो [YouTube] पर लाखों की तादाद में देखे जाते हैं। हरियाणवी गानों पर सपना की कमर लचकती है तो मानो बिजली गिर जाती है।

एक दिलचस्प किस्सा: एक बार बागपत में आयोजित कार्यक्रम में सपना चौधरी ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। उनके शानदार डांस को देखने के लिए हज़ारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उनकी मस्ती और गजब के एनर्जी से पूरा माहौल बिजली की तरह चमक उठा था।

सपना चौधरी का सफरनामा
सपना चौधरी का जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी जड़ें हरियाणा से जुड़ी हैं। शुरुआती दिनों में वो स्टेज डांस करती थीं। धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और उन्होंने हरियाणवी रागिनियों में भी नाम कमाया। आज वो सिर्फ एक डांसर ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी नजर आती हैं।

सपना चौधरी की उपलब्धियां:

कई हरियाणवी रागिनियों में शानदार परफॉर्मेंस
बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर
रियलिटी शो में बतौर गेस्ट और कंटेस्टेंट शामिल होना
यादगार गाने और रागिनियां
सपना चौधरी के कई गाने और रागिनियां सुपरहिट रहीं हैं। कुछ लोकप्रिय गानों में शामिल हैं – “तेरी आंख का ये काजल”, “छलिया”, जली”, और “पतली कमरिया”।

रागिनियों की रानी: सपना चौधरी ने हरियाणवी रागिनियों को नया रूप दिया है। उनके डांस और गायिकी की वजह से रागिनियों की लोकप्रियता देशभर में फैली है।

सोशल मीडिया पर धूम
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। वो अक्सर अपनी डांस रिहर्सल और आने वाले प्रोजेक्ट्स की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।