Sapna Chaudhary : सपना चौधरी ने आखिर क्यों शुरू किया डांस करना, किस तरह बनाई अपनी पहचान, जानिए पूरी डिटेल

 
cv
WhatsApp Group Join Now

Sapna Chaudhary  : हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। सपना चौधरी आज एक डांसर सिंगर से ज्यादा एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी आज केवल हरियाणा और भारत में ही सीमित नहीं हैं, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है। 

Sapna Chaudhary

जानिए सपना चौधरी ने क्यों शुरू किया डांस करना 

सपना चौधरी का जन्म 25 September 1990 हरियाणा के रोहतक में हुआ था। सपना चौधरी एक मध्यमवर्गीय जाट परिवार से संबंध रखती है। जब उनका जन्म हुआ था, तो उनकी मौसी ने भारतीय सुंदरी प्रतियोगिता और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के नाम पर उनका नाम सुष्मिता रखा। 

सपना चौधरी का अब तक का सबसे हिट डांस, 800 मिलियन बार देखा गया वीडियो -  divya himachal

सपना चौधरी के पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। जब सपना की उम्र 12 साल की थी, तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया था।  घर में आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने Dance करना शुरू कर दिया। 

Sapna Choudhary Hot Pictures In Jeans Top & HD Images

आज के समय में बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर

सपना चौधरी खूबसूरत होने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर भी हैं। सपना चौधरी की दीवानगी को लेकर लोगों के बीच अलग ही स्थिति है। लोग उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। आज सपना चौधरी जब भी कोई स्टेज डांस करती हैं तो वहां आने वालों की संख्या हजारों-लाखों में होती है। 

अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं, सबका ठेका नहीं ले रखा', सपना चौधरी की ये हैं  बवालियां तस्वीरें

सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव 

सपना की हॉट अदाओं को देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है। इसी बीच सपना चौधरी के  मीडिया फॉलोवर्स की बात की जाये  सपना  संख्या में फैन फोल्लोविंग है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करती रहती है। 

Sapna Chaudhary surrenders in cheating case | Bhojpuri Movie News - Times  of India

सपना चौधरी के सुपरहिट गानों की लिस्ट

* तेरी आख्या का यो काजल
* पानी छलके
* बोल तेरे मीठे
* गजबन
* यार तेरा चेतक पे चले
* बावन गज का दमन
* तेरी लग लग जागी
* सोने की तगड़ी
* जेल
* मैं तेरी नचाई नचू हूं
* चटक मटक
* गाँव की बहू
* बालम अल्टो
* सोने की तगड़ी
* फौजी- फौज
* बावली तरेड़
* घाघरा
* बदली बदली लागे
* गोली चल जावेगी
* बाबाजी
* खोट
* अलट पलट
* घुंघरू