Rule Changes: Jio, Airtel यूजर्स ध्यान दें! 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे कई नियम

 
Jio, Airtel, VODA, BSNL यूजर्स ध्यान दें!
WhatsApp Group Join Now


1 जनवरी 2025 से टेलीकॉम कंपनियों के लिए कई जरूरी नियमों में बदलाव होने वाला है। कुछ दिन पहले DOT ने कुछ नए कानून बनाए थे। जिनमें से कुछ इसी साल लागू हो गए, जबकि कुछ अगले साल से प्रभावी होंगे। टेलीकॉम एक्ट में शामिल नियमों को सभी कंपनियों को अनिवार्य रूप से फॉलो करना होगा।

इन नियमों को लागू करने के पीछे डट का उद्देश्य टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस बेहतर बनाना है। 1 जनवरी 2025 से क्या कुछ बदलने वाला है यहां जानिए। 

बदलने वाले हैं नियम
1 जनवरी 2025 से राइट ऑफ वे रूल लागू होने वाला है। इसे सितंबर में टेलीकॉम एक्ट में शामिल किया गया था। लेकिन नियम प्रभावी रूप से एक जनवरी 2025 से लागू होने जा रहा है। ट्राइ ने कहा है कि सभी कंपनियों को इन नियमों का पालन करना होगा। 

क्या है नए नियमों में
इन नियमों के तहत कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और नए मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा. डोट ने कहा कि सभी कंपनियों को 1 जनवरी को नए नियम लागू करने होंगे।

ROW नियम लागू होने से कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने में सहायता मिलेगी। नया नियम बताता है कि  Jio, Airtel, Voda, BSNL जैसी टेलीकॉम कंपनियां कहां-कहां नए मोबाइल टावर लगा सकती हैं।


यह भी कहा गया है कि अब टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने के लिए ज्यादा तामझाम नहीं करना होगा। पहले मोबाइल टावर लगने के लिए कई जगह से स्वीकृति लेनी होती थी। लेकिन अब सिर्फ एक जगह से ही परमिशन की जरुरत होगी। इन नियमों को पब्लिक और कंपनियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। 

टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने किया था आग्रह
नया RoW नियम ट्रांसपेरेंसी और एफिशिएंसी प्रदान करने के लिए डिजिटल रिकॉर्ड बनाए रखने की प्रोसेस को आसान बनाता है। कुछ दिन पहले टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने सरकार से  RoW नियम लागू करने का आग्रह किया था। उनका कहना था कि इस नियम से पार्दर्शिता आएगी और एफिशिएंसी भी बेहतर होगी।