हरियाणा में RSS का मंथन, भागवत समेत संघ की टॉप लीडरशिप 3 दिन में ले सकती है कई बड़े फैसले

 
gg
WhatsApp Group Join Now


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बेहद महत्वपूर्ण बैठक आज से हरियाणा में शुरू हो रही है। 12 से 14 मार्च तक चलने वाली ये तीन दिन की मीटिंग पानीपत के समालखा एरिया में होगी।
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले RSS की टॉप लीडरशिप की ये आखिरी बड़ी मीटिंग है। इस लिहाज से इसमें संघ और BJP के बीच को-ऑर्डिनेशन का काम करने वाले कुछ चेहरे बदले जा सकते हैं। इसके अलावा RSS के कुछ लोगों की जिम्मेदारियां बदलने का फैसला भी इसमें हो सकता है।

इस मीटिंग की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 4 दिन पहले ही समालखा पहुंच चुके हैं। वो 4 दिनों से समालखा एरिया के पट्टीकल्याणा गांव में खासतौर पर इस मीटिंग के लिए बनाए गए सेंटर में संघ के प्रमुख चेहरों से विचार-मंत्रणा कर रहे हैं।

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की इस वार्षिक बैठक में देशभर से RSS के 1400 स्वयंसेवक शामिल होंगे। इनमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के साथ सभी सह सरकार्यवाह, RSS की अखिल भारतीय कार्यकारिणी, क्षेत्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी, संघ के निर्वाचित प्रतिनिधि और सभी विभाग प्रचारकों के साथ-साथ संघ के ही 34 अलग-अलग संगठनों के चुनिंदा निमंत्रित स्वयंसेवक शामिल होंगे।

RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर ने बताया कि बैठक से पहले रविवार सुबह 9:15 बजे सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य पत्रकारों से बातचीत करेंगे। मोहन भागवत 10 दिन के हरियाणा प्रवास पर हैं और इस 3 दिवसीय मीटिंग की सारी रूपरेखा 4 दिन पहले ही तय हो चुकी है। 
वहीं RSS के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ने बताया कि इस बेहद महत्वपूर्ण मीटिंग में 12 मार्च को उद्घाटन सत्र के बाद 14 मार्च तक लगातार डिस्कशन के दौर चलेंगे। इस दौरान संघ के वर्ष 2022-2023 के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ अगले साल यानि 2023-2024 के वर्किंग प्लान पर भी चर्चा होगी।
आपको बता दें कि साल 2025 में RSS की स्थापना के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं। RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर ने बताया कि प्रतिनिधि सभा की मीटिंग में शताब्दी वर्ष को लेकर विशेष चर्चा होगी। वर्ष 2025 तक नए लोगों को RSS से जोड़ने का टारगेट सामने रखते हुए वर्ष 2023-24 का वर्किंग प्लान बनाने पर चर्चा होगी।

हरियाणा में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की मीटिंग 12 साल बाद होने जा रही है। हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। वर्ष 2014 में हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली BJP 2019 के चुनाव में बहुमत लायक सीटें नहीं जीत पाई और उसे सरकार बनाने के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) जैसे नए दल का सहारा लेना पड़ गया।