Pratik Sangwan: हरियाणा के छोटे से गांव के बेटे ने किया कमाल, मिली 2 करोड़ की Scholarship, विदेश में करेंगे PHD

Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी के बेटे ने विदेश में झंडा गाड़ने का काम किया है।
 
Pratik Sangwan: हरियाणा के छोटे से गांव के बेटे ने किया कमाल, मिली 2 करोड़ की Scholarship, विदेश में करेंगे PHD
WhatsApp Group Join Now

Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी के बेटे ने विदेश में झंडा गाड़ने का काम किया है। प्रतीक सांगवान ने विदेशी धरती पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। गांव पिचौपा खुर्द निवासी प्रतीक ने यूके यूनिवर्सिटी ने दो करोड़ की स्कॉलरशिप दी है। उत्तर भारत में बने जलसंकट के लिए प्रतीक सांगवान अब विदेशी धरती पर रिसर्च करेंगे।


 रेतीले टिब्बों में लगातार जलस्तर नीचे जाने के बाद बने जल संकट के हालातों को अपनी आंखों से देखने और पूर्वजों के समक्ष आई समस्याओं के बाद चरखी दादरी के गांव पिचौपा खुर्द निवासी प्रतीक सांगवान ने जल संकट का आधुनिक तकनीक से दूर करने का संकल्प लिया. अपनी करीब आठ वर्षों की मेहनत के बूते प्रतीक सांगवान को इंग्लैंड की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क में पीएचडी करने का मौका मिला है. यूके सरकार के प्राकृतिक पर्यावरण अनुसंधान परिषद के तरफ से प्रतीक सांगवान को दो करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. अब वह विदेश धरती पर हरियाणा सहित उत्तर भारत में बने जलसंकट के लिए विदेशी धरती पर शोध करेगा. बेटे की उपलब्धि पर परिजनों और ग्रामीणों ने खुशियां मनाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

चरखी दादरी के गांव पिचौपा खुर्द निवासी प्रतीक सांगवान ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा से पूरी की. उन्होंने टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, मुंबई से जल नीति और शासन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की. प्रतीक को अब इंग्लैंड की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क में पीएचडी में दाखिला मिला है. इंग्लैंड सरकार के प्राकृतिक पर्यावरण अनुसंधान परिषद के तरफ से 2 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मिली है. इसके लिए दुनियाभर से 300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें भारत के प्रतीक सफल रहे हैं.

शोध का मुख्य उद्देश्य जल संकट का समाधान तलाशना : प्रतीक
प्रतीक ने बताया कि उसके शोध का मुख्य उद्देश्य हरियाणा और उत्तरी भारत में गहराते जल संकट का समाधान तलाशना होगा. यह शोध दुनिया की सबसे विकसित तकनीकों को स्थानीय हालातों में ढालकर, किसानों के लिए मुकमल सिंचाई प्रबंधन के तरीके खोजेगा. वर्तमान में प्रतीक कुमार वेल लैबस नाम की संस्था के साथ काम करते हैं, जो प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और कृषि आजीविका में अनुसंधान के लिए समर्पित संगठन है. इससे पहले प्रतीक कुमार ने सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा के साथ काम किया है, जहां वह जल संरक्षण कार्यक्रमों को लागू करने में सक्रिय रूप से शामिल रहे.

शुरू से ही प्रतीक को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने में उनकी माता का अहम योगदान रहा है. प्रतीक के पिता सुरेंद्र सिंह सरकारी अध्यापक हैं और उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि बेटे को गांव से विदेश में इस शैक्षणिक यात्रा पर जाते हुए देखना एक सपने के साकार होने जैसा है. वहीं माता राजबाला ने भी अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रतीक ने उनका विश्व में नाम रोशन किया है.