घर में नहीं पाल सकते पिटबुल और रोटवेईलर डॉग, जानिए पूरी खबर

 
घर में नहीं पाल सकते पिटबुल और रोटवेईलर डॉग, जानिए पूरी खबर
WhatsApp Group Join Now

दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बाद अब हरियाणा के पंचकूला मैं भी पिटबुल और रोटवेईलर डॉग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसका फैसला पंचकूला के नगर निगम मे हुए बैठक मे लिया गया है।

वहीं इस फैसले को लिए जाने के बाद अब पंचकूला मे कोई भी व्यक्ति घर में पिटबुल और रोटरविलर नस्ल वाले कुत्ते रखने की इजाजत नहीं है और अगर कोई रखता है तो उसे भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा,हालाकि अभी तक ये नहीं पता चला है की जुर्माना न भरने पर सजा क्या मिलेगी।

वही आपको बता दें कि इन नस्लों वाले कुत्तों पर प्रतिबंध सबसे पहले कानपुर में लगाया गया था। साथ ही साथ 5 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

इन नस्लों के कुत्तों के द्वारा इंसानों पर हमला करने के कई मामले सामने आए हैं लेकिन इसको लेकर आज तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।यही वजह है की यह कुत्ते इंसानों को अपना शिकार बना लेते है।

ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ से सामने आया था। जहां एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक 12 साल की बच्ची पर हमला कर दिया और उसे कई जगह से काट लिया था.