Pavitra Punia Birthday: पवित्रा पुनिया की रंगीन मिजाजी और बखेड़ा, शादीशुदा होकर 7 साल छोटे लड़के से था चक्‍कर

 
Pavitra Punia Birthday: पवित्रा पुनिया की रंगीन मिजाजी और बखेड़ा, शादीशुदा होकर 7 साल छोटे लड़के से था चक्‍कर
WhatsApp Group Join Now

'एक ऊंचा लंबा कद, दूजा सोनी वि तू हद, तीजा रूप तेरा, चम् चम् करदा नी...' ये गाना साल 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' का है। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ पर फिल्माया गया है। आई नो आप सभी इससे वाकिफ हैं। लेकिन फिलहाल तो पवित्रा पुनिया पर एकदम फिट बैठता है। क्योंकि उनमें ये सारी खूबी है। उनका लंबा कद है। सुंदर हैं। दिलकश अंदाज है। हुस्न से मालामाल हैं। निगाहें कातिलाना है। दीवानों की लंबी लाइन है। आशिक पुराने हैं। चर्चे गरम हैं। और आज इनका जन्मदिन है। जी ये 22 अगस्त 2022 को अपना 36वां हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए इस मौके पर आपको इनके कुछ विवादों से रूबरू करवाते हैं।

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) कभी-भी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने हमेशा से ही IPS ऑफिसर बनने के ही सपने देखे थे। लेकिन किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता। वह जैसे ही इस इंडस्ट्री से जुड़ीं। मानो उनकी विवादों के साथ दोस्ती ही हो गई। 'रोडीज' से करियर की शुरुआत करने वाली इस अदाकारा ने लाइफ में कई शोज किए। काफी नाम कमाया।

View this post on Instagram

पवित्रा पुनिया के ढेरों है दीवाने

पर्सनल और प्रोफेशनल के साथ-साथ इनकी लव लाइफ भी खूब सुर्खियों में छाई रही। जितनी अच्छी ये एक्टर हैं उतनी ही अच्छी लवर भी। तभी तो इन्होंने एक ही समय पर दो-दो बंदों को डेट किया। और कानों-कान किसी को खबर भी नहीं होने दी। हालांकि बाद में जब ये बातें सामने आईं तो उन्होंने डंके की चोट पर इसे कबूला भी। मौजूदा समय में तो वह भले एजाज खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। लेकिन इसके पहले भी वह कइयों को अपना दीवाना बना चुकी हैं।

Pavitra Punia Birthday: पवित्रा पुनिया की रंगीन मिजाजी और बखेड़ा, शादीशुदा होकर 7 साल छोटे लड़के से था चक्‍कर

पवित्रा पुनिया और सुमित माहेश्वरी

पवित्रा पुनिया के आशिकों की लिस्ट में पहला नाम सुमित माहेश्वरी का है। यह पेशे से बिजनेसमैन हैं। इन्होंने कुछ सालों पहले दावा किया था कि एक्ट्रेस इनकी पत्नी हैं और उन्होंने उनको एक-दो बार नहीं बल्की चार बार धोखा भी दिया है। हालांकि कभी पवित्रा ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा। उन्होंने बस ये हिंट जरूर दिया था कि उनकी सगाई हुई थी और उनका एक मंगेतर था। लेकिन सुमित का कहना था कि वह पति-पत्नी हैं। सगाई और शादी दोनों हुई है।

सुमित माहेश्वरी ने गुदवाया था पवित्रा के नाम का टैटू

बता दें कि सुमित माहेश्वरी के साथ-साथ पवित्रा पुनिया 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को भी डेट कर रही थीं। साल 2020 में 'फीफाफूज' को दिए इंटरव्यू में सुमित ने बताया था, 'हम दोनों अभी भी पति-पत्नी हैं। मैं पारस को मैसेज किया था। जब मुझे पता चला कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं। मैंने उससे कहा था कि तुम दोनों इस रिश्ते में रह सकते हो लेकिन हमारे तालाक का इंतजार करो। क्योंकि मेरा परिवार इसमें शामिल है। मेरे हाथ में उसका टैटू भी है। मेरी तरफ से कुछ भी नहीं बदला है।

चार बार पवित्रा पुनिया ने दिया था धोखा

सुमित महाश्वरी ने कहा था, 'ये चौथी बार है जब मेरे साथ शादीशुदा होने के बाद भी उसने मुझे धोखा दिया है। पहले वो पारस के साथ थी, फिर प्रतीक, फिर और एक शख्स और अब एजाज़ खान। उसने फिर से मेरा भरोसा तोड़ा है, जब्कि उसने वादा किया था कि अब वो ऐसा कुछ नहीं करेगी'।' वहीं, पवित्रा पुनिया ने 'टेलीबज' को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'हां मेरी सुमित से सगाई हुई है। हम दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अम्बे वैली में हुई थी। वहां हम दोनों रेकी के लिए गए हुए थे। मुझे वो जगह बहुत पसंद है और वहीं मुझे उससे प्यार हो गया था।'

Pavitra Punia Birthday: पवित्रा पुनिया की रंगीन मिजाजी और बखेड़ा, शादीशुदा होकर 7 साल छोटे लड़के से था चक्‍कर

पवित्रा पुनिया और पारस छाबड़ा

पवित्रा पुनिया ने पारस छाबड़ा को भी डेट किया। हालांकि जब ये दोनों अलग हुए तो पारस ने एक्ट्रेस के खिलाफ कई सारी चीजें बोली थीं, जिसे सुनने के बाद सभी हैरान रह गए थे। इतना ही नहीं, पवित्रा ने भी पारस के साथ अपने रिश्ते को लाइफ की सबसे बड़ी गलती बताया था। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पारस का आरोप था कि उन्हें इस बात की कतई जानकारी नहीं थी कि पवित्रा शादीशुदा हैं। एक्टर ने खुलासा किया था कि पवित्रा जब उनको डेट कर रही थीं, तभी उन्होंने सुमित की पत्नी होने की बात भी कबूली थी। पारस के मुताबिक, 'जब मेरे पास सुमित का मैसेज आया था, तब मैंन वो बात पवित्रा से पूछी थी कि क्या वह सही कह रहा है। तब उसने हामी भरी थी।'

Pavitra Punia Birthday: पवित्रा पुनिया की रंगीन मिजाजी और बखेड़ा, शादीशुदा होकर 7 साल छोटे लड़के से था चक्‍कर

पवित्रा पुनिया और प्रतीक सहजपाल

पवित्रा पुनिया को आप सभी ने 'बिग बॉस 14' में देखा है। वहां उन्होंने प्रतीक सहजपाल के साथ भी अपने रिश्तों के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनका एक्टर के साथ बहुत गंदा वाला ब्रेकअप हुआ था। उन्होंने ही प्रतीक से अलग होने का फैसला किया था। दरअसल, पवित्रा बहुत ज्यादा पजेसिव थीं। और वह नहीं चाहती थीं कि उनके इस इमोशन का असर प्रतीक के करियर पर पड़े। उन्होंने कहा था- मेरे से छोटे हो आप। अब इसको मेरा बड़प्पन समझ लो या फिर अंडरस्टैंडिंग समझ लो। मेरा आपके साथ रहना आपके करियर के लिए गलत था क्योंकि मैं पजेसिव होकर, मैं किसी चीज को ना पसंद करते, आपका नाम नहीं सफर करवाऊंगी।' बता दें कि प्रतीक और पवित्रा के बीच 7 साल का ऐड डिफ्रेंस है।

Pavitra Punia Birthday: पवित्रा पुनिया की रंगीन मिजाजी और बखेड़ा, शादीशुदा होकर 7 साल छोटे लड़के से था चक्‍कर

पवित्रा पुनिया और एजाज खान

पवित्रा ने इसी शो के एक एपिसोड में इस बात का खुलासा किया था कि वह एक साथ दो-दो आदमी को डेट कर रही थीं। उन्होंने दोनों का नाम निकनेम से सेव कर रखा था, जिससे कोई कंफ्यूजन न हो। हालांकि यहां कुछ ने ये कहा कि वह पारस और सुमित को साथ डेट कर रही थीं। और कुछ ने कहा कि वह प्रतीक और पारस के साथ रिलेशन में थीं। खैर, फिलहाल वह एजाज खान के साथ हैं। और बेहद खुश हैं। दोनों शादी कब करेंगे, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं।