बच्चे की एक गलती ने पिता को बनाया करोड़पति, लगा 7.5 करोड़ का जैकपॉट

 
बच्चे की एक गलती ने पिता को बनाया करोड़पति, लगा 7.5 करोड़ का जैकपॉट
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

किसी ने सही कहा है कि जब भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। इंसान की किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन एक गलती से किस्मत पलड़ते पहली बार देखा है। जी हां एक बच्ची की गलती ने अपने पिता को करोड़पति बना दिया।

मामला अमेरिका के मैरीलैंड का है, जहां एक शख्स के बेटे की जरा सी लापरवाही ने उसे 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का आसामी बना दिया। दरअसल मैरिलैंड के प्रिंस जॉर्ज का 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट लगा है। और ये सब उनके बेटे की वजह से हुआ है।

प्रिंस जॉर्ज ने बताया कि वो अपने बेटे को स्कूल से लेने गए थे। तभी उन्हें पता चला कि बेटे ने कार के दरवाजे में अपनी जैकेट फंसा ली है जो जमीन पर घिसटने की वजह से गंदी हो गई। इसके बाद वो उसे साफ कराने नजदीक के ड्राई क्लीनर की दुकान पहुंचे थे।

प्रिंस जॉर्ज ने कहा, जब वो ड्राईक्लीनर्स के पास पहुंचे, तब उन्होंने ड्राइंग के लिए 2 डॉलर की लागत वाला लॉटरी टिकट खरीदा था। करीब एक हफ्ते तक वो टिकट घर पर यूं ही पड़ा रहा। लेकिन उन्हें याद आया तो फोन पर चेक किया।

फोन पर उन्हें पता लगा कि उन्हें एक मिलियन डॉलर के जैकपॉट लगा है। प्रिंस जार्ज ने ने कहा, "मुझे झटका सा लगा और बैठना पड़ा। जार्ज लॉटरी में जीते हुए पैसों से बच्चों के लिए कॉलेज की फीस, बिलों का भुगतान, परिवार के सदस्यों की मदद करने और छुट्टी बिताने में करेंगे।