मोटापे ने कचोटा तो ज्‍वाइन की जिम, फिर रोडीज से लेकर वेब सीरिज तक जा पहुंचा श्‍वेता का जुनून, यहां पढ़ें पूरी कहानी

 
मोटापे ने कचोटा तो ज्‍वाइन की जिम, फिर रोडीज से लेकर वेब सीरिज तक जा पहुंचा श्‍वेता का जुनून, यहां पढ़ें पूरी कहानी
WhatsApp Group Join Now

दूसरों को हमारे अंदर दिखाई देने वाली कमियों के कारण हमें जो उपहास झेलना पड़ता है, कभी-कभी वही हमारी कामयाबी की वजह भी बन जाता है। ऐसा इसलिए, क्‍योंकि आलोचना हमारी उस कमी को दूर करने को लिए गए संकल्‍प को और मजबूत कर देती है। फतेहाबाद जिले की श्‍वेता मेहता ने भी इस बात को सही साबित‍ कर दिखाया। कभी मोटापे से परेशान होकर जिम ज्‍वाइन करने वाली श्‍वेता में ऐसा जुनून जगा कि वे रोडीज शो से लेकर वेब सीरीज तक पहुंच गई।

जिम करते-करते वे फिटनेस माडल बन गई। मगर समाज इस बात को कहां स्‍वीकार करता है। समाज ही नहीं बल्कि एक वक्‍त तो ऐसा आया जब अपनों ने ही श्‍वेता का साथ छोड़ दिया था। मगर श्‍वेता ने हार नहीं मानी। श्‍वेता ने शहर छोड़ा और बड़े शहर की ओर रुख किया। कामयाबी कदम छूती गई। लेकिन अपने दम पर आगे बढ़कर शोहरत के आसमान पर छाने वाली श्वेता मेहता ने अपने पांव फिर भी जमीन पर ही टिका रखे हैं। श्वेता के पिता जनक मेहता फतेहाबाद अनाजमंडी व्यापारी हैं और मां गृहिणि। तीन भाइयों की छोटी बहन श्वेता अब घर में सबकी प्यारी है।

ईटी एक्सपर्ट के पद पर की नौकरी, शौक में शुरू किया जिम तो पीछे मुड़कर नहीं देखा

बीटेक करने के बाद श्वेता मेहता ने पहले गुरुग्राम और फिर बैंगलोर में आईटी प्रोफेशनल की नौकरी की। लाइफ बिल्कुल सही जा रही थी। अच्छी खासी नौकरी मिलने से श्वेता मेहता के परिजन भी खुश थे। लेकिन इस दौरान श्वेता मेहता का शरीर भारी हो रहा था और मोटापे से मुक्ति के लिए उन्होंने जिम शुरू किया। धीरे धीरे जिम में वर्कआउट करना श्वेता मेहता को इतना भा गया कि उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने आईटी प्रोफेशनल की नौकरी छोड़कर फिटनेस को ही फुल टाइम करियर बना लिया।

मोटापे ने कचोटा तो ज्‍वाइन की जिम, फिर रोडीज से लेकर वेब सीरिज तक जा पहुंचा श्‍वेता का जुनून, यहां पढ़ें पूरी कहानी

फिटनेस की दुनिया में आते ही परिवार ने तोड़ा नाता, खर्च चलाने के लिए बेचना पड़ा सामान

ऐसा नहीं है कि आईटी फील्ड से फिटनेस फील्ड में आने के बाद श्वेता को सबकुछ आसानी से मिल गया। इस लाइन में आने के बाद परिवार वालों ने खूब विरोध किया। फिटनेस वर्ल्‍ड में महिला एथलीट को काफी छोटे कपड़े तक पहनने पड़ते थे जिसके चलते परिवार ने श्वेता से नाता तोड़ लिया। हालात इस कदर मुश्किल हो गए कि बैंगलोर में रहने का खर्च निकालने के लिए श्वेता को टीवी और सोफा जैसे घरेलू सामान तक बेचना पड़ा था। हालांकि जब उन्होंने विभिन्न फिटनेस कंपीटिशन जीते तो परिजनों ने उसे दोबारा स्वीकार कर लिया।

फिटनेस से एमटीवी रोडीज के जजों को चौंकाया, नेहा धूपिया की गैंग में शामिल होकर जीता शो

फिटनेस की दुनिया में शामिल होने के बाद श्वेता मेहता ने एक-एक करके अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए। सबसे पहले उन्होंने एमटीवी के प्रसिद्ध रियल्टी शो रोडीज के लिए आडिशन दिया। इस आडिशन के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस से शो के जज रणविजय, करण कुंद्रा, हरभजन सिंह और नेहा धूपिया को हैरान कर दिया। बाद में उन्होंने नेहा धूपिया की टीम में शामिल होकर इस शो को जीता। इसके बाद उन्होंने कलर्स चैनल के एक फेमस सीरियल बढ़ो बहू में एक रेसलिंग कोच की भूमिका भी निभाई। अब वे वेब सीरीज करने की तैयारी में हैं।

मोटापे ने कचोटा तो ज्‍वाइन की जिम, फिर रोडीज से लेकर वेब सीरिज तक जा पहुंचा श्‍वेता का जुनून, यहां पढ़ें पूरी कहानी