Number Plate meaning :वाहनों पर लगी नंबर प्लेट के हर रंग का होता है अलग-अलग मतलब, जानिए

काली, सफेद, हरी, लाल, नीली, पीली नंबर प्लेट पर हर रंग का अलग मतलब होता है
 
Every color of number plate on vehicles has different meaning
WhatsApp Group Join Now

Number Plate Meaning : देश में वाहनों पर लगी काली, सफेद, हरी, लाल, नीली, पीली नंबर प्लेट लगी होती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन नंबर प्लेट पर हर रंग का अलग मतलब होता है। तो आइए हम बताते हैं 

वाहनों पर लगी नंबर प्लेट पर किस रंग का क्या मतलब होता है। वाहनों पर लगी नंबर प्लेट पर हर किसी का ध्यान जाता है और हर कोई इन नंबर प्लेट को देखकर ये नहीं सोचता कि अगर सफेद नंबर प्लेट पर काले अक्षरों में लिखा है तो इसका क्या मतलब होता है और पीली नंबर प्लेट पर काले अक्षरों में लिखा है तो क्या मतलब बनेगा। हम आपको बता रहे हैं 

हर नंबर प्लेट और हर रंग का क्या मतलब होता है।  सफेद प्लेट पर काले अक्षरों में लिखा व्हीकल नंबर यह नंबर प्लेट सबसे आम है और पर्सनल यानि निजी वाहनों को जारी की जाती है। ज्यादातर बाइक, स्कूटर या कारों पर यही नंबर प्लेट देखने को मिलती है। यह सबसे कॉमन नंबर प्लेट है। 

पीली नंबर प्लेट पर काले अक्षरों में लिखा नंबर
ये नंबर प्लेट कमर्शियल यानि वाणिज्यिक वाहनों के लिए उपयोग की जाती है। यह ज्यादातर  बस, ट्रक, टैक्सी, क्रूजर समेत कमर्शियल वाहनों पर देखने को मिलेगी। इसमें पीली नंबर प्लेट पर काले अक्षरों में व्हीकल का नंबर लिखा होता है। 


हरी प्लेट पर सफेद अक्षरों में लिखा नंबर 
हरी प्लेट पर सफेद रंग से लिखे अक्षरों वाली नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उपयोग की जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर देखने को मिलती है। यह इको फ्रेंडली भी मानी जाती है। 

हरी प्लेट पर पीले अक्षरों में लिखे नंबर 
हरे रंग पर पीले रंग से लिखे नंबर वाली नंबर प्लेट कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को दी जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस और अन्य इलेक्ट्रिक वाहन हो सकते हैं, जिनका प्रयोग कमर्शियल रूप से किया जाता है। 

नीली प्लेट पर सफेद अक्षरों में लिखा नंबर
नीली नंबर प्लेट विदेशी राजनयिकों के लिए आरक्षित वाहन को जारी की जाती है। जब भी इस तरह की नंबर पर देखें तो समझ जाएं कि यह विदेशी राजनयिकों से सबंधित वाहन है। 

Every color of number plate on vehicles has different meaning

काली प्लेट पर पीले अक्षरों में लगा नंबर
काली प्लेट पर पीले नंबर वाली नंबर प्लेट रेंटल कारों की होती है। लग्जरी होटलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कमर्शियल कारों में यही नंबर प्लेट देखने को मिलती है। 

ऊपर की ओर तीर का निशान वाली नंबर प्लेट
ऊपर की ओर तीर के निशान वाली नंबर प्लेट को डिफेंस व्हीकल्स को दिया जाता है। रक्षा मंत्रालय के वाहनों पर यह नंबर प्लेट देखने को मिलती है। सेना अधिकारी इसी नंबर प्लेट वाली कार रखते हैं। 


लाल प्लेट पर अशोक चिह्न वाली नंबर प्लेट
लाल प्लेट पर अशोक चिह्न वाली नंबर प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगाई जाती है। इन नंबर प्लेट पर नंबर की बजाए अशोक चिह्न लगाया जाता है।