अब कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ सफर में मिलेगा Netflix का मजा, नई रेलवे एप्लिकेशन लांच

डिजिटलाइजेशन के बढ़ते युग में ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक नई मोबाइल एप्लीकेशन PIPOnet  रेलटेल और NuRe भारत नेटवर्क की ओर से लांच की गई है.
 
d
WhatsApp Group Join Now

डिजिटलाइजेशन के बढ़ते युग में ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक नई मोबाइल एप्लीकेशन PIPOnet  रेलटेल और NuRe भारत नेटवर्क की ओर से लांच की गई है. इस ऑल न्यू रेलवे पैसेंजर ऐप में यात्री एक साथ कई सर्विस का लुत्फ उठा सकेंगे. इसमें ई-टिकटिंग के साथ सफर के दौरान रुकने के लिए होटल बुकिंग और एंटरटेनमेंट ऐप्स को शामिल किया गया है. RailTel ने कहा है कि उसकी तरफ से NuRe भारत नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की गई है.

अगले सप्ताह तक लांच होगी एप्लिकेशन

यह एप्लीकेशन अगले दो सप्ताह के दौरान Android Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी का दावा है कि उनकी तरफ से ऐप में Netflix, Uber, Ola जैसी सर्विस को इंटीग्रेट किया गया है. इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर ऑनलाइन ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, रुकने का रिजर्वेशन, फूड जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इस ऐप पर विज्ञापन के लिए भी स्पेस मौजूद रहेगा.

सर्विस के लिए करना होगा भुगतान

कंपनी का कहना है कि इस एप्लिकेशन पर टिकट के साथ कोई भी सर्विस फ्री में उपलब्ध नहीं होगी. मतलब आपको आनलाइन टिकट बुकिंग के लिए भी चार्ज देना होगा. साथ ही अगर आप कोई अन्य सर्विस का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा.

सिंगल एप्लिकेशन में ढेर सारी सुविधाएं

PIPOnet के सिंगल रेलवे ऐप में आपको कई अन्य एप्लीकेशन की सुविधाएं मिलेंगी. ऐसे में यूजर्स को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी का कहना है कि यूजर्स को यह प्रयोग पसंद आएगा और समय के साथ इसमें उनकी दिलचस्पी बढ़ेगी.