Nirahua Comedy Scene: मोटी दुल्हन देख भागने लगे निरहुआ, Video देख छूट जाएंगी आपकी हंसी
उनकी फिल्मों में रोमांस और एक्शन के साथ साथ शानदार कॉमेडी भी देखने को मिलती हैं, जिनके छोटे-छोटे वीडियो फैंस के बीच सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उनका एक ऐसा ही दमदार कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनको देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाए। ये वीडियो उनकी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' का बताया जा रहा है। वीडियो पर काफी बड़ी संख्या में व्यूज आ चुके हैं।
वायरल हो रहा है निरहुआ का कॉमेडी वीडियो
वीडियो की शुरुआत निरहुआ से होती है जो सीढ़ियों से उतरते हैं तो उनकी नजर घर में सजे शादी के मंडप पर पड़ती है और वो ये सोचने लगते हैं कि ये किसकी शादी का मंडप है। इतने में पीछे से उनके पिता की आवाज आती है कि ये तुम्हारा है शादी का मंडप है। बस इतना कहने की देर थी निरहुआ के आस-पास गांव और परिवार वाले इकट्ठा हो जाते हैं और निरहुआ की शादी की खुशी मनाने लगते हैं, लेकिन निरहुआ के होश तब उड़ जाते हैं जब वो दुल्हन को देखता है।
मोटी दुल्हन देख उड़े निरहुआ के होश
निरहुआ की भाभी और मां जैसे ही निरहुआ की दुल्हन को लेकर आती है तो सबकी नजर उस पर पड़ती है और सब हैरान रह जाते हैं, लेकिन जैसे ही निरहुआ अपनी दुल्हन को देखते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं। वो खूब मोटी और काली होती है, जो अपनी जीभ निकाल कर हंस रही होती है और बड़े अजीब ढंग से हंस रही होती है। निरहुआ अपनी दुल्हन को देखते ही बेहोश हो जाते हैं, जिनको आस-पास खड़े लोग और उनके पिता उठाने की कोशिश करते हैं।
वीडियो पर आए करोड़ों व्यूज
निरहुआ के इस शानदार कॉमेडी वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है, जिसका अंदाजा वीडियो पर आए करोड़ों व्यूज से लगाया जा सकता है। वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। साथ ही लाइक्स और कमेंट्स की लंबी लाइन लगी है जहां उनके दमदार अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं, जिस फिल्म का ये सीन बताया जा रहा है वो 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिला था। इसी फिल्म से आम्रपाली दुबे ने डेब्यू किया था।