World's Beautiful Handwriting: दुनिया में इस छात्रा की हैंडराइटिंग है सबसे खूबसूरत, मोतियों-सा सुंदर हर अक्षर

हम बात कर रहे हैं भारत के पड़ोसी देश नेपाल की छात्रा प्रकृति मल्ला की। उनकी हैंडराइटिंग को पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग के तौर पर चुना गया है। प्रकृति मल्ला अभी 22 साल की हैं।
नेपाल सरकार द्वारा किया जा चुका है पुरस्कृत
साल 2016 मे जब प्रकृति 8वीं क्लास में थी, तब से ही वह अपनी खूबसूरत हैंडराइटिंग के लिए दुनियाभर में फेमस हो गई थी। अद्भुत लिखावट की वजह से नेपाल सरकार और सेना द्वारा प्रकृति मल्ला को पुरस्कृत भी किया जा चुका है।
प्रकृति मल्ला की लिखावट देखने के बाद इस बात बात में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई यह हाथों से लिखा गया है या फिर कंप्यूटर का डिजाइनर फॉन्ट है। फेसबुक और 'एक्स' पर प्रकृति की हैंडराइटिंग की चर्चा होती रहती है।
बड़े-बड़े हस्तलेखन विशेषज्ञों ने प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग को देखकर दातों तले उंगली दबा ली है। उनकी लिखावट ने लोगों को इतना प्रभावित किया है कि वे उनकी प्रतिभा की प्रशंसा करते थकते नहीं हैं।
UAE दूतावास ने भी की प्रशंसा
प्रकृति मल्ला ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 51वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के नेतृत्व और नागरिकों को बधाई का पत्र लिखा था। उन्होंने इस समारोह के दौरान दूतावास में यह पत्र पेश किया। जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात दूतावास के अधिकारियों ने भी प्रकृति की सराहना की।
वायरल ट्वीट में प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग को दिखाया गया है, जिसमें हर अक्षर को खूबसूरती से लिखा गया है। उनकी लिखावट वाकई आकर्षक है और यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उनकी लिखावट की तुलना में कंप्यूटर भी थोड़ा शर्मीला महसूस कर सकता है।