Muskan Baby Dance: स्टेज पर मुस्कना बेबी ने धमाकेदार डांस से ठा दिया धुम्मा , मूव्स देख दर्शकों के छुटे
Updated: Nov 20, 2024, 16:03 IST
WhatsApp Group
Join Now
Muskan Baby Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का डांस देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो धूम मचा रहा है। वीडियो में वह छोरी तू बिंदास गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है।
टाइट कमीज पहन स्टेज पर पहुंची मुस्कान बेबी की कातिलाना अदाएं देख दर्शक भी मदहोश हो गए। बता दें कि छोरी बिंदास गान को आकाश ने गाया है और आर्यन ने इसके बोल लिखे हैं।
मुस्कान बेबी के इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। इस गाने में वह भरी सभा में अपनी लट्टू जैसी कमर हिला रही हैं। उनका डांस देख वहां मौजूद दर्शक कैमरा भी ऑन कर लिया और इनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मुस्कान बेबी की कातिलाना अदाओं को देख स्टेज पर ही लड़के आ पहुंचे है और उनके ठुमकों का मजा लेते है।