Muskan Baby Dance: हरियाणवी गाने पर लड़की ने काले सूट में मटकाई कमर, लाखों लोग हार बैठे दिल
हरियाणवी रागनी और स्टेज डांस की दुनिया में मुस्कान बेबी नई सुपरस्टार बन गई हैं। सपना चौधरी और गोरी नागोरी जैसी दिग्गजों के बाद इस वक्त रागनी कंपीटिशन में मुस्कान सबसे अधिक धूम मचा रही हैं।
Apr 9, 2024, 22:44 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणवी रागनी और स्टेज डांस की दुनिया में मुस्कान बेबी नई सुपरस्टार बन गई हैं। सपना चौधरी और गोरी नागोरी जैसी दिग्गजों के बाद इस वक्त रागनी कंपीटिशन में मुस्कान सबसे अधिक धूम मचा रही हैं। कमोबेश हर हफ्ते वह अलग-अलग जगहों पर परफॉर्म करने पहुंचती हैं। अब उनका एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जो बीते महीने 20 मार्च को ही आयोजित हुआ था।
मुस्कान बेबी के इस नए डांस वीडियो को 'टशन हरियाणवी' चैनल ने सोमवार को ही रिलीज किया है। इसमें वह फरीदाबाद के व्यापार मंंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रागनी करने पहुंची हैं। यह कार्यक्रम 20 मार्च को हुआ था, जो असल में होली मिलन समारोह है।
इस वीडियो में मुस्कान बेबी काले रंग के सूट पर लाल रंग का दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं, वह इस दौरान हरजीत दीवाना के बेहद पॉपुलर हरियाणवी गाने 'ठुमका' पर झन्नाटेदार डांस कर रही हैं। स्टेज पर मुस्कान का अंदाज ऐसा कि वाकई गाने की बोल की तरह आप उनके ठुमकों पर लाखों-करोड़ों हार जाए।
हरजीत दीवाना ने इस बेहतरीन गीत को ना सिर्फ गाया है, बल्कि इसके बोल भी लिखे हैं। गाने को जीआर म्यूजिक ने कम्पोज किया है। गीत के बोल कुछ इस तरह से हैं, 'चुन्नी सिर से सरकती जावे, तेरी जुल्फे बिखरती जावे, हो... कोई ना तेरे जोर का गोरी, मारे ठुमका तू पूरे लाख-लाख का, नखरा करोड़ का गोरी।'
आपको मुस्कान बेबी का ये नया डांस वीडियो कैसा लगा, हमें जरूर बताइएगा। वैसे, अंदाज देखकर तो यही लगता है कि मुस्कान आपका दिल लूटने वाली हैं।
मुस्कान बेबी के इस नए डांस वीडियो को 'टशन हरियाणवी' चैनल ने सोमवार को ही रिलीज किया है। इसमें वह फरीदाबाद के व्यापार मंंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रागनी करने पहुंची हैं। यह कार्यक्रम 20 मार्च को हुआ था, जो असल में होली मिलन समारोह है।
इस वीडियो में मुस्कान बेबी काले रंग के सूट पर लाल रंग का दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं, वह इस दौरान हरजीत दीवाना के बेहद पॉपुलर हरियाणवी गाने 'ठुमका' पर झन्नाटेदार डांस कर रही हैं। स्टेज पर मुस्कान का अंदाज ऐसा कि वाकई गाने की बोल की तरह आप उनके ठुमकों पर लाखों-करोड़ों हार जाए।
हरजीत दीवाना ने इस बेहतरीन गीत को ना सिर्फ गाया है, बल्कि इसके बोल भी लिखे हैं। गाने को जीआर म्यूजिक ने कम्पोज किया है। गीत के बोल कुछ इस तरह से हैं, 'चुन्नी सिर से सरकती जावे, तेरी जुल्फे बिखरती जावे, हो... कोई ना तेरे जोर का गोरी, मारे ठुमका तू पूरे लाख-लाख का, नखरा करोड़ का गोरी।'
आपको मुस्कान बेबी का ये नया डांस वीडियो कैसा लगा, हमें जरूर बताइएगा। वैसे, अंदाज देखकर तो यही लगता है कि मुस्कान आपका दिल लूटने वाली हैं।