Mukesh Ambani's Antilia house मुकेश अंबानी का एंटीलिया घर है दुनिया का सबसे महंगा घर, इस घर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप, तस्वीरों में देखें घर की झलक
Mukesh Ambani's Antilia house : देश के जाने माने बिसनेसमैन मुकेश अम्बानी को तो आप सब जानते ही होंगे। वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके रहने खाने का अंदाज से लेकर उनके घर तक सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। आइये जानते हैं इस घर की क्या ख़ास बातें है।
एंटीलिया केवल 27 मंजिल का घर है, लेकिन इसकी ऊंचाई 60 फ्लोर जितनी है। ऐसा इसलिए क्योंकि एंटीलिया की छतों को काफी ऊंचा बनाया गया है।अंबानी परिवार अपने घर के हर कार्यक्रम एंटीलिया में ही करते हैं।
आपको बता दें कि एंटीलिया से खुला आसमान और समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इसके अलावा एंटीलिया की 6वीं मंजिल पर एक गैराज बनी हुई है। इस गैराज में लगभग 168 कार एक साथ रखी जा सकती है। खबरों के अनुसार एंटीलिया के 7वीं मंजिल पर सर्विस स्टेशन भी बनाया हुआ है।
एंटीलिया में योग सेंटर, डांस स्टूडियो और हेल्थ स्पा भी मौजूद है।
मुकेश अंबानी का घर 4,00,000 स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। इस घर को बनाने के लिए 200 करोड़ डॉलर यानी लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की लागत लगी है।
मुकेश अंबानी के घर को इस तरह बनाया है जिससे यह घर 8 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके को भी आसानी से झेल सकता है। मुकेश अंबानी के इस आलीशान घर को देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं।