Mughal History: इस मुगल बादशाह का ये हैरान कर देने वाला किस्सा! जब बादशाह ने अपने ही छोटे भाई की गर्लफ्रेंड के साथ कर डाला ये कांड

 
 Mughal History: इस मुगल बादशाह का ये हैरान कर देने वाला किस्सा! जब बादशाह ने अपने ही छोटे भाई की गर्लफ्रेंड के साथ कर डाला ये कांड
WhatsApp Group Join Now
 

Mughal History: मुगल हमारे देश में 300 से अधिक सालों तक राज करते रहे। इस दौरान ऐसे कई किस्से हैं, जिसके बारे में लोगों को बेहद ही कम ही मालूम है। 

आपको बता दें मुगल काल के दौरान कई ऐसे सम्राट आए, जिन्होंने हुकूमत पाने की चाह में किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो गए। है। जिन्हे जानकार आप चौक जाएंगे। चलिए आईये जानते हैं। 

 बता दें एक किस्सा ऐसा है कि मुगल शासक ने अपने ही छोटे भाई की प्रेमिका से साथ संबंध बनाए थे। सुनकर आप हैरान रह गए होंगे, लेकिन इसके बारे में इतिहास में बताया गया है। उस मुगल शासक ने अपने छोटे भाई हिंदाल मिर्जा की प्रेमिका के साथ संबंध बनाए ।  

उस मुगल सम्राट का नाम कुछ और नहीं बल्कि हुमायूं था, जो कि बाबर का बेटा था. आपको बता दें कि हुमायूं ने अपने छोटे भाई हिंदाल की प्रेमिका के साथ संबंध बनाएं. हिंदाल की प्रेमिका का नाम हमीदा था। 

 इतिहास में इस कहानी के बारे में बताया जाता है कि मुगल सम्राट हुमायूं अपने छोटे भाई हिंदाल की प्रेमिका हमीदा को पसंद करने लगे थे और उसके करीब आना चाहते थे और उससे शादी करने का मन बना लिया था। हुमायूं के मन में यह था कि उससे शादी करने के लिए अपने छोटे भाई हिंदाल मिर्जा को कैसे मनाया जाए। 

हिंदाल से उसकी प्रेमिका को छीनने के लिए हुमायूं उसे करीब 40 दिन तक मनाया. जब उसका छोटा भाई मान गया तो हुमायूं ने उसकी प्रेमिका हमीदा से शादी कर ली. इस किस्से के बारे में सुनकर आज भी लोग दंग रह जाते हैं।