Most Glamourous Taxi Driver : इस हॉट महिला टैक्सी ड्राइवर के हैं खूब चर्चे, हर कोई चाहता इसके साथ सवारी करना

इन दिनों एक महिला टैक्सी ड्राइवर के खूब चर्चे हैं जिसे ग लोग दुनिया की सबसे दिलकश टैक्सी ड्राइवर (Most glamourous taxi driver) मानते हैं.
 
Most Glamourous Taxi Driver : इस हॉट महिला टैक्सी ड्राइवर के हैं खूब चर्चे, हर कोई चाहता इसके साथ सवारी करना
WhatsApp Group Join Now

Most Glamourous Taxi Driver : इन दिनों एक महिला टैक्सी ड्राइवर के खूब चर्चे हैं जिसे ग लोग दुनिया की सबसे दिलकश टैक्सी ड्राइवर (Most glamourous taxi driver) मानते हैं. इस महिला की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और जब इसके साथ लोग यात्रा करते हैं, तो अपना दिल हार बैठते हैं.

फिलिपीन्स की रहने वाली 33 साल की जॉएस टेडियो

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फिलिपीन्स की रहने वाली 33 साल की जॉएस टेडियो (Joyce Tadeo) ऊबर के लिए टैक्सी चलाती हैं. वो मनीला (Manila, Philippines) में रहती हैं और एक दिन में 12 घंटे सड़कों पर ही रहती हैं. अक्सर उन्हें लोगों से ऐसे रिस्पॉन्स मिलते हैं, जो उन्हें हैरान भी करते हैं और खुश भी.

साइकलॉजी ग्रैजुएट हैं जॉएस टेडियो

वो एक साइकलॉजी ग्रैजुएट हैं और साल 2016 तक एक फार्मासुटिकल कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के तौर पर काम करती थीं. पर उसी साल उन्होंने नौकरी छोड़कर टैक्सी चलाना शुरू कर दिया. नेक्स्ट शार्क वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार वो ड्राइविंग के साथ-साथ ड्रेस मेकिंग की क्लासेज भी कुछ सालों पहले लिया करती थीं.

ग्लैमरस कपड़े में चलाती हैं टैक्सी

हमेशा टैक्सी चलाते वक्त ग्लैमरस कपड़े पहनती हैं. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें डेट पर ले जाना चाहते हैं, तस्वीरें खींचना चाहते हैं, यात्रा के दौरान बातें करते हैं पर वो अपने और उनके बीच की बातों को पूरी तरह प्रोफेशनल रखती हैं. वो कभी भी अपना ध्यान नहीं भटकातीं और किसी सवारी के साथ कभी भी बाहर नहीं जातीं. अब वो इंटरनेट पर फेमस हो चुकी हैं.

लोग हो जाते हैं हैरान 

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अक्सर यात्रियों को ये उम्मीद होती है कि कोई पुरुष उन्हें लेने आएगा, पर जब वो पहुंचती हैं, तो सवारी उन्हें देखकर हैरान हो जाती है. उन्हें कई बार मर्दों के हाव-भाव से पता चल जाता है कि वो उनके ऊपर लट्टू हो जाते हैं. उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं. कई बार तो कुछ मर्द उन्हें अपने साथ डिनर पर ले जाने की भी बात कह चुके हैं