Most Expensive School : ये है दुनिया का सबसे महंगा हाई फाई स्कूल, इतने करोड़ है साल भर की फीस, जानें इसकी सुविधाएं

: जिस तरह समय में बदलाव हो रहा है उसी तरह महंगाई भी आसमान छूती जा रही है। इसका सीधा असर खाने-पीने के सामान से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा पर देखने को मिल रहा है। 
 
Most Expensive School
WhatsApp Group Join Now

Most Expensive School : जिस तरह समय में बदलाव हो रहा है उसी तरह महंगाई भी आसमान छूती जा रही है। इसका सीधा असर खाने-पीने के सामान से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा पर देखने को मिल रहा है। वहीं इस बढ़ती महंगाई में आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे हाई फाई स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी फीस सुनकर आप चौक जायेंगे।

आप यकीन नहीं मानोगे बच्चे की हर वर्ष की फीस इतनी है कि इतने में लोग डॉक्टरी की शिक्षा पूरी कर लेते हैं। बता दें जिस स्कूल की हम बात कर रहे है  उसको Alpin Beau Soleil के नाम से जाना जाता है। यह स्विट्जरलैंड में है। इस स्कूल की स्थापना आज से 113 साल पहले हुई थी। इस स्कूल को बनाने का श्रेय मैडम फ्लुएट फेरियर को दिया जाता है। 

इतनी है सालाना फीस

यह एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है। इसमे दुनियाभर के छात्र पढ़ते हैं। इस स्कूल की फीस की बात करें तो इस स्कूल की कुल सालाना फीस 1 करोड़ 33 लाख रुपए से भी  अधिक है। द टेलीग्राफ और साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने भी इस स्कूल को दुनिया का सबसे महंगा स्कूल बताया है। इसमें फ्रेंच और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाई कराई जाती है। 

ये मिलती हैं सुविधाएं 
 
बता दें स्कूल की सुख-सुविधाओं तो बेहतरीन हैं ही, यहां टीचर्स की भी कमी नहीं है। स्कूल में कुल 420 छात्र होते हैं, जिन्हें 150 टीचर मिलकर पढ़ाते हैं। औसतन एक क्लास में 10 छात्रों से भी कम संख्या रहती है, ताकि टीचर सभी पर पर्याप्त ध्यान दे सकें। वहीं इस स्कूल का इनडोर-आउटडोर स्टडी प्लान काफी मशहूर है। 

इसके अलावा टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज , एक्वेस्ट्रेन सेंटर और करीब 4 अरब की लागत से बना हुआ एक शानदार कॉन्सर्ट हॉल भी है। स्कूल में एडमिशन की उम्र 7-18  वर्ष है। बता दें इस स्कूल से ईरान के शाह, प्रिंस रेनियर ऑफ मोनाको और किंग फारोक ऑफ इजिप्ट समेत कई शाही घरानों के लोगों ने पढ़ाई की है।

ऐसे होता है एडमिशन 

इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के माता-पिता को स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट- beausoleil.ch पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।  सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद पिछले स्कूल के विवरण जमा करना होता है। साथ ही एप्लीकेशन फीस के तौर पर  2.67 लाख रुपये जमा किये जाते है। बता दें कि यह फीस नॉन रिफंडेबल होती है।