Most Beautiful IAS officer : देश की ये आईएएस अफसर है बेहद खूबसूरत, बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात, जानिए कौन हैं ये अफसर

 
cbvcb
WhatsApp Group Join Now

Most Beautiful IAS officer :  UPSC की परीक्षा को देश की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है। लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही इसे पास करने के लिए लगभग हर विषय का ज्ञान होना जरूरी है। यह परीक्षा इतनी टफ होने के बावजूद बहुत ऐसी हस्तियां है जो इसे पास कर ही लेती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ आईएएस अफसरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पढ़ाई में तेज होने के साथ साथ दिखने में भी बेहद खूबसूरत है। 

आईएएस टीना डाबी 

IAS Officer Tina Dabi takes charge as Jaisalmer collector | Latest News  India - Hindustan Times

आईएएस टीना डाबी को तो आप सभी जानते ही होंगे। यह अफसर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली ये अफसर देखने में बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही ये अफसर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। अपनी पहले शादी टूटने के बाद यह खूब चर्चा में रही। इसके बाद इस अफसर ने दूसरी शादी की। टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। 

आईएएस अफसर रिया डाबी 

Success Story: कॉलेज से शुरू कर दी थी तैयारी, पहले प्रयास में रिया डाबी को  ऐसे मिली 15वीं रैंक - ias ria dabi success story ria dabi posting tina dabi  sister ria

जैसा कि आप नाम से पहचान सकते हैं रिया डाबी टीना डाबी की छोटी बहन हैं। वह भी एक आईएएस अफसर है। जो देखने में बेहद खूबसूरत है। वह राजस्थान कैडर में नियुक्त है।  रिया डाबी ने 2020 यूपीएससी की परीक्षा में 15वां स्थान हासिल किया। 

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी इन हिंदी, Husband,Family

अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख ने भी अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 5वीं रैंक प्राप्त की थी। IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने और IAS नागार्जुन गौड़ा से शादी की थी। यह आईएएस अफसर अपने काम करने के तरीके को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। 

आईएएस परी बिश्नोई 

Who is IAS Pari Bishnoi? - Quora

अजमेर की रहने वाली परी बिश्नोई लंबे समय से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। इस बीच उन्होंने नेट जेआरएफ भी क्लियर कर लिया था। हालांकि, वह पूरी तन्मयता के साथ यूपीएससी एग्जाम की पढ़ाई में लगी हुई थीं और इसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती थीं।  आखिरकार, साल 2019 में परी ने अपने तीसरे प्रयास में यह कठिन परीक्षा न केवल पास की बल्कि 30वीं रैंक के साथ टॉप भी किया। यह अफसर देखने में बेहद खूबसूरत है। 

आईएएस अफसर ऐश्वर्या 

Success Story IAS Aishwarya Sheoran: Journey from Miss India Finalist to  UPSC Topper | Miss India की फाइनलिस्ट Aishwarya Sheoran ने मॉडलिंग छोड़  दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS |

ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग क्लास में गए यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam Results) पास की।  ऐश्वर्या ने 10 महीने घर पर ही तैयारी की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करने में सफल रही।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ऐश्वर्या एक मॉडल थीं। उन्होंने 2018 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। यह अफसर भी देखने में काफी खूबसूरत है।