IAS smita Sabharwal: देश की सबसे खूबसूरत आईएएस अधिकारी, महज 23 साल की उम्र में सीधी सीएम दफ्तर में मिली नियुक्ति

 
fhfh
WhatsApp Group Join Now

Most Beautiful IAS Officer Smita Sabharwal: UPSC को पास करने का सपना तो हर कोई देख लेता है। लेकिन इसे चुनिंदा लोग ही पास कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। उसके बाद ही यह पास हो पाता है। 

Smita Sabharwal

इसे पास करने वालों की सूचि में कई लोगों के नाम शामिल है। जो पढ़ाई और ख़ूबसूरती दोनों में आगे हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं। 

मिलिए IAS Smita Sabharwal से जिन्होनें महज 22 साल की उम्र में संभाला सीएम  ऑफिस का जिम्मा - smita sabbarwal the youngest ias of india-mobile

पढ़ाई के साथ साथ ख़ूबसूरती के मामले में सबसे आगे रहने वाली यह आईएएस अफसर कोई और नहीं बल्कि स्मिता सभरवाल है। उन्हें पीपल्स ऑफिसर कहा जाता है।

IAS Smita Sabharwal Participated In Smitam Hitam Foundation Programme | Smita  Sabharwal Photos: స్మితం హితం ఫౌండేషన్ కార్యక్రమంలో ఐఏఎస్ స్మితా సబర్వాల్

 ये महज 23 साल की उम्र में IAS बन गई थीं। स्मिता सभरवाल ने एक आईएएस अधिकारी के रूप में अपने अनुकरणीय कार्य से कई प्रशंसाएं अर्जित की हैं। वह पूरे देश में आईएएस उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा हैं। स्मित 2000 बैच की आईएएस टॉपर हैं। 

Smita Sabharwal on Twitter: "45 ✨️ And the best is yet to come! Stay with  me y'all 🥰💚 Thankyou for all the love🙏 https://t.co/5IyuFBCZKZ" / Twitter

बता दें कि स्मिता की तैनाती जहां-जहां हुई, लोगों के दिल में उन्होंने अपनी जगह बना ली। उनकी इमेज जनता की अधिकारी वाली बन गई है। अपने कार्यकाल के दौरान स्मिता कई बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां संभाली हैं। उन्हें तेलंगाना राज्य में किए गए कई सारे सुधारों के लिए जाना जाता है।