Monika Poonia video : दरोगा की वर्दी पहनकर खेत में पहुंची बेटी, फिर माता-पिता का रिएक्शन देख दंग रह जाएंगे आप

 
Monika Poonia video
WhatsApp Group Join Now

Monika Poonia video ; सरकारी नौकरी का सपना हर कोई देखता है, लेकिन कुछ ही लोग इसकी परीक्षा में सफल हो पाते हैं। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत मोनिका पूनिया ने कई सरकारी परीक्षाएं दी हैं। उनकी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है और एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दारोगा की ड्रेस में अपने मां-बाप से मिलने के Monika Poonia video : दरोगा की वर्दी पहनकर खेत में पहुंची बेटी, फिर माता-पिता का रिएक्शन देख दंग रह जाएंगे आप लिए  खेत ने पहुंचती है। उसके बाद क्‍या होता है? आप खुद ही देख लीजिए इस वीडियो में। 

बेटी के सिर पर हाथ फेरते हुए कही ये बात !

आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही मोनिका अपने पापा से खेत में मिलने पहुंचती है तो उनके पिता, सिर पर हाथ फेरते हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है. वे अपनी बेटी को वर्दी में देखकर बहुत खुश हो जाते हैं और कहते हैं कि बेटी को देखकर बहुत गर्व हो रहा है।   

बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें

आप वीडियो में देख सकते हैं कि मोनिका जैसे ही मां से मिलती हैं, उनकी मां उन्हें गले लगा लेती हैं और कहती हैं कि 'स्टार लग गए मेरी बेटी को। मोनिका के पिता वीडियो में कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी बेटियों को घर से बाहर निकालने देना चाहिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करे। 

यूट्यूब पर हैं हजारों सब्सक्राइबर 

दिल्ली पुलिस में काम करने वाली मोनिका पूनिया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बहन मधु पूनिया (Monika Poonia Instagram) चलाती हैं। मधु ने खुद भी एनसीसी का सर्टिफिकेट हासिल किया है। मोनिका पूनिया के यूट्यूब चैनल पर 60 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहां वह सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करने के टिप्स देती हैं। इससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी मदद मिलती है।

हर बार स्‍क्रीन टेस्‍ट में हुई थी आउट 

मोनिका बताती है कि उन्‍होंने सरकारी नौकरी के लिए 2018 में ऑफ लाइन कोचिंग शुरू की। इसके बाद डिफेंस परीक्षा निकाली लेकिन उसमें हर बार पांच दिन तक होने वाले स्‍क्रीन टेस्‍ट में आउट हो गई। लेकिन मुझे समझ में आया कि मैंने इस असफला से सीखा कि कि मैंने क्‍या गलती की। उन्‍होंने बताया कि मैंने कई परीक्षा दी, इसके अलावा ssc cgl 2019 अटेंन्‍ड किया। अच्‍छे से तैयारी की थी लेकिन कुछ गलतियां की जिस कारण फाइलन में सलेक्‍शन नहीं हुआ था। 

साढ़े तीन साल तक की कड़ी मेहतन 

मोनिका का मानना है कि मेहनत कभी खराब नहीं होती अपनी गलतियों को सुधार कर ssc cgl 2020 परीक्षा पास की साथ में सीपीओ क्लियर कर लिया था।साढ़े तीन साल तक 2018 से 31 जनवरी 2022 तक कड़ी मेहतन की और 31 जनवरी 2022 में ssc cgl 2020 में सब इंस्‍पेक्‍टर के लिए सलेक्‍शन हो गया। मोनिका ने बताया कोरोना के कारण 2020 की परीक्षा देर से हुई और परिणाम और हमारी ट्रेनिंग भी देर से हुई।