Mehreen Qazi Photos: IAS अतहर की दूसरी वाइफ के साथ रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल! लोग हुए मदहोश, बोले चांद सा रोशन चेहरा
Mehreen Qazi Photos: श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर और आईएएस अफसर अतहर आमिर खान ने टीना डाबी से तलाक के बाद पिछले साल दूसरी शादी की थी। इस बार अतहर ने जम्मू-कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) को अपना जीवनसाथी बनाया है। हाल ही में डॉक्टर मेहरीन काजी ने अपने पति अतहर आमिर के साथ कई फोटोज को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हाल ही में आईएएस अतहर आमिर और डॉक्टर मेहरीन काजी डेनमार्क गए थे। तब दोनों ने साथ में फोटोज क्लिक की थी, जो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। अब यह तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि मेहरीन काजी एक डॉक्टर हैं और मेहरीन काजी (Mehreen Qazi) जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं। वह आईएएस अतहर आमिर (IAS Athar Aamir) की दूसरी वाइफ हैं।
लोग डॉक्टर मेहरीन काजी की अपने पति आईएएस अतहर आमिर के साथ पोस्ट की गई तस्वीरों को खूब पंसद कर रहे हैं।
बहुत से लोग सोशल मीडिया पर डॉक्टर मेहरीन काजी की पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं तो कई लोग सुखी जीवन के लिए उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं।
आईएएस टीना डाबी के साथ आईएएस अतहर आमिर (IAS Athar Aamir) की शादी हुई थी। लेकिन, बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।