Mehreen Qazi Photos: अतहर आमिर की पत्नी ने शादी की फोटोशूट में दिखाया किलर लुक्स, आज होंगे होगी देश की सबसे चर्चित शादी
इंडिया के सबसे मशहूर आईएएस अतहर आमिर खान अपनी मंगेतर डॉक्टर महरीन काजी संग 1 अक्टूबर यानी आज श्रीनगर में शादी कर रहे हैं। ये अतहर की दूसरी शादी इससे पहले उन्होंने आईएएस टीना डाबी के साथ शादी कर चुके हैं। दोनों के डिवोर्स के बाद अतहर और महरीन की लव स्टोरी खूब सुर्खियां बटोर रही थी। इसी बीच उनकी दूसरी शादी के दिन उनकी दुल्हन और पेशे से डॉक्टर महरीन काजी की बेहद क़ातिलाना अंदाज़ में कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें शादी मंडप की हैं जो वायरल हो रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक अतहर आमिर और महरीन काजी आज निकाह कर रहे हैं। इस शादी की पूरी फोटोग्राफी जुनैद रशीद कर रहे है जो श्रीनगर स्थित एक स्टूडियो के मालिक हैं। इससे 1 दिन पहले 30 सितंबर को मेहंदी की रस्मे हुई थी और अब एक अक्टूबर को दोनों की शादी हो रही है।
वायरल फोटोज़ में दुल्हन महरीन तो चाँद सी खूबसूरत तो दिख ही रही हैं साथ ही पूरे वेडिंग वेन्यू को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस वेडिंग की कुछ खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया और खूब वायरल हो रही है जहां महरीन की खूबसूरती की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
जुलाई में आईएएस अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काज़ी ने सगाई थी जहां से दोनों की रोमांटिक तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। साथ ही सगाई के बाद से ही उनके फैंस ने उन्हे बधाईयां देना शुरू कर दिया है। आईएएस अतहर आमिर खानदेश की चर्चित आईएएस अधिकारी है तो वही उनकी दूसरी पत्नी महरीन काजी डॉक्टर हैं जो अभी दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।