Love Story: फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली, लिव इन में रहे साथ, अब हुआ ये कांड
Bihar Love Story: बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बने रिश्तों की हकीकत को उजागर किया है।
हैदराबाद की एक युवती ने प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने और उसकी शादी की तैयारी की खबर लगने के बाद बेनीपट्टी थाने का दरवाजा खटखटाया है।
कैसे हुई थी मुलाकात ?
जानकारी के मुताबिक, यह कहानी हैदराबाद में शुरू हुई। जहां बंगाल की रहने वाली एक युवती और समदा गांव के रहने वाले फूल बाबू यादव की फेसबुक पर दोस्ती हुई। फूल बाबू हैदराबाद में नौकरी करता था और उसी दौरान दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार में बदल गया। फिर चार साल तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे।
इस दौरान युवती दो बार गर्भवती हुई, लेकिन फूल बाबू के कहने पर उसका गर्भपात करा दिया गया। युवती का दावा है कि फूल बाबू ने उसे और उसके परिवार को शादी का भरोसा दिया था।
प्रेमी ने दिया धोखा और पहुंचा गांव
सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक फूल बाबू ने युवती को चकमा देकर हैदराबाद छोड़ दिया और अपने गांव लौट आया। वहां उसके परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी।
जब युवती को इस धोखे की भनक लगी तो वह हैदराबाद से मधुबनी के बेनीपट्टी पहुंच गई। उसने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस और डीएसपी से लगाई गुहार
युवती ने बताया कि उसने बेनीपट्टी थाना में आवेदन दिया और डीएसपी से भी मिलकर अपनी आपबीती बताई। आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि फूल बाबू ने शादी का वादा करके उसका शारीरिक और भावनात्मक शोषण किया।
जान से मारने की धमकी और रेकी का आरोप
युवती का कहना है कि बेनीपट्टी पहुंचने के बाद से उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। फूल बाबू और उसके दोस्तों ने फोन पर धमकी दी है। इतना ही नहीं, युवती का आरोप है कि उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेकी की जा रही है।
क्या है पुलिस का रुख ?
थाना प्रभारी का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि युवती को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।