Bhojpuri Romantic Song: मेघाश्री की पतली कमर को देख टपकी खेसारी की लार,बंद कमरे में किया पलंगतोड़ रोमांस
अब जरा इस गाने 'काम होई चार बजे भोर में' को ले लीजिए। इस बेहतरीन गाने में खेसारी लाल यादव मेघाश्री के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे है। साल 2022 में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'राउडी इंस्पेक्टर' का यह गाना अपने आप में ब्लॉकबस्टर है।
गाने में सीक्वेंस सुहागरात का है, जहां खेसारी लाल यादव थक-हारकर सो गए हैं। मेघाश्री कमरे में घुसते ही अपने पिया जी के पास पहुचंती हैं और उनके शरारत करने लगती है। वहीं खेसारी उन्हें टाल रहे हैं, जबकि मेघाश्री ऐसा नहीं चाहती हैं।
इस गाने को यूट्यूब पर 'टीएफ प्ले' चैनल ने दो साल पहले शेयर किया है, जिसे अब तक 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गानें को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है। गाने का संगीत ओम झा ने दिया है, जो भोजपुरी संगीत में अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। खेसारी के इस रोमांटिक अंदाज को दर्शक काफी पसंद कर रहे है।