Khan Sir Real Name: Khan Sir का असली नाम का हो गया खुलासा, ये है उनका असली नाम

Khan Sir Real Name: खान सर के नाम से देश भर में मशहूर अध्यापक जो बिहार समेत दिल्ली, यूपी में बच्चों को UPSC, BPSC, SSC, कोचिंग देते है. उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया भरा रहता है. उनके काम से ज्यादा लोगों को उनके नाम में दिलचस्पी रहती है कि आखिर उनका रियल नेम क्या है.
बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कोचिंग संचालकों को नोटिस भेजना शुरु कर दिया है. बीपीएससी ने खान सर, गुरु रहमान और रमांशु समेत कई कोचिंग संचालकों को लीगल नोटस दिया है.
ऐसे हुआ खुलासा
असल में बीपीएससी ने कान सर के कई सेंटरों को भी नोटिस भेजा था. भेजे गए नोटिस में खान सर के असली नाम का खुलासा हुआ है.
नोटिस में जिसमें उनके नाम का खुलासा हो गया है. बीपीएससी ने उनके खिलाफ जो लीगल नोटिस भेजा है, उसमें उनका नाम फैजल खान उर्फ खान सर बताया गया है. यानी बीपीएससी ने खान सर के नाम का खुलासा कर दिया है. हालांकि नोटिस में कहा है कि आप 15 दिन के भीतर बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगिए.