Khajrana Ganesh Mandir : करोड़ों के आभूषणों से सजेगी बप्‍पा की मूर्ति,भक्तों के लिए खुला रहेगा गणपति का दरबार

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Khajrana Ganesh Mandir : आज से 10 दिवसीय गणेश उत्‍सव शुरू हो गया है और इसके साथ देश भर के गणेश मंदिर और गणेश पंडाल भी सजने शुरू हो गए हैं. इस मौके पर देश के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों की सजावट और तैयारियां तो देखने लायक हैं. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, साथ ही गणेश उत्‍सव के चलते गणपति बप्‍पा का विशेष श्रृंगार किया गया है.

Indore : दो करोड़ के आभूषणों से सजे खजराना गणेश

श्रृंगार के लिए विशेष तैयारियां

इंदौर के मशहूर खजराना गणेश मंदिर में भी गणेश उत्‍सव को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. 3 दर्जन से ज्‍यादा हलवाई गणपति के लिए मोदक तैयार कर रहे हैं. वहीं गणपति बप्‍पा के श्रृंगार के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. 

Indore News:खजराना गणेश मंदिर में प्रसाद की दुकान बिकी 1.72 करोड़ में, दर  2.68 लाख रुपये प्रति वर्गफीट - Indore News: Prasad Shop In Khajrana Ganesh  Temple Sold For Rs 1.72 Crore,

रोज 2 से 3 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन 

इंदौर का खजराना गणेश मंदिर बहुत मशहूर है. गणेश उत्‍सव के दौरान इस मंदिर की छटा ही निराली होती है. गणेश मंदिर में हर साल लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. इस साल अनुमान है कि गणेश उत्‍सव के दौरान खजराना मंदिर में रोजाना 2 से 3 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं. इतने भक्‍तों के दर्शन के लिए भी मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं. बारिश को देखते हुए मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक टीन के शेड लगाए गए हैं. साथ ही पुलिस और सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Ganesh Chaturthi 2019, Indore Update: Khajrana Ganesh Decorated with Gold  Jewellery Worth Over Rs.2 crore | 2 करोड़ के आभूषणों से खजराना गणेश का  शृंगार, बड़े गणपति को चोला चढ़ाया - Dainik Bhaskar

ढाई करोड़ के आभूषणों से होगा श्रृंगार 

10 दिन के गणेशोत्‍सव के लिए इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं. इस साल भगवान गणेश का ढाई करोड़ के आभूषणों से श्रृंगार किया जाएगा. हीरे-जवाहरात और सोने के इन आभूषणों से गणपति बप्‍पा को अप्रतिम श्रृंगार होगा. साथ ही उन्‍हें सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा. गणपति बप्‍पा के दर्शन करने के लिए 10 दिन तक लगातार चौबीसों घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे.

Ganesh Chaturthi 2022: 287 साल पहले हुई थी इस गणेश मंदिर की स्थापना, मन्नत  मांगने के लिए श्रद्धालु बनाते हैं उल्टा स्वास्तिक

40 हलवाई बना रहे मोदक 

गणपति बप्‍पा के भोग के लिए सवा लाख मोदक तैयार करने के लिए 40 हलवाई काम कर रहे हैं. भोग बनाने को लेकर एक खास बात यह भी है कि खजराना गणेश मंदिर में भोग-प्रसाद बनाने का काम करीब 3 दशक से एक ही परिवार कर रहा है. साथ ही यह प्रसाद मंदिर परिसर में ही बनाया जाता है.